---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Asia Cup 2025: ‘लड़खड़ा दिया दुश्मन को…’, भारत की जीत पर बोले अमिताभ बच्चन, विवेक ओबेरॉय संग इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

Bollywood Celebs Wishes to Indian Team: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 को 9वीं बार जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया. इंडियन क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. ऐसे में इस जीत के लिए बॉलीवुड सेलेब्स टीम को बधाइयां दे रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 29, 2025 01:51
Asia Cup 2025, Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK T20 final, Amitabh bachchan, Vivek Oberoi
भारत की जीत पर सेलेब्स के रिएक्शन

Celebs Reaction on India Win Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 टी-20 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ. ये मैच दुबई में खेला गया जहां पर भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी को 9वीं बार अपने नाम किया है. रिंकू सिंह ने आखिरी पारी एक गेंद की खेली और एक चौक्का लगाकर उन्होंने भारत को ये मैच जिता दिया. वहीं तिलक वर्मा ने शुरू से ही अपने विकेट को बचाकर रखा और अर्ध शतक लगाकर धुआंधार पारी खेली. ऐसे में भारत की जीत के बाद लोगों की ही नहीं सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सभी सितारे भारतीय टीम को जीत की बधाई दे रहे हैं. चलिए बताते हैं, किसने क्या कहा.

इस कड़ी में भारत की जीत के बाद विवेक ओबेरॉय ने जोश से भरा और गौरान्वित महसूस होने वाली पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा. इस मैच ने बता दिया कि हम क्यों भारत हैं?’ विवेक ने आगे कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए लिखा, ‘कुलदीप ने 4 विकेट लिए, जिसने गेम ही बदल दिया. तिलक ने क्या 50 रन बनाए. शानदार दोस्तों. गर्व है.’

---विज्ञापन---

विवेक ओबेरॉय की पोस्ट

अमिताभ बच्चन की पोस्ट

इसके साथ ही भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने भी पोस्ट शेयर की और जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘जीत गये !! ‘अभिषेक बच्चन’ ने अच्छा खेला… उधर जबान लड़खड़ाई, और इधर बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को!! जय हिन्द! जय भारत! जय मां दुर्गा!!!!’

इन सेलेब्स ने भी दिया रिएक्शन

इस लिस्ट में अनुपम खेर और करण कुंद्रा का नाम भी शामिल है. करण ने लिखा, ‘यस चैंपियन.’ वहीं, अनुपम ने भारत माता की जय के नारे लगाए. रितेश देशमुख ने लिखा, ‘माथे पर तिलक, जय हिंद.’

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखी पोस्ट

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शॉकिंग रिएक्शन दिया. उन्होंने भारत की जीत के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आज की रात क्या मैच था? इंडिया ने अपनी दिलेरी और फायर खूब दिखाया. हार ना मानने वाले चैंपियंस, आपने हम सभी को गौरान्वित महसूस कराया.’

मनोज तिवारी बोले- ‘पहले सिंदूर लगाया था…’

भारत के एशिया कप 2025 जीतने के बाद भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद ने पाकिस्तान पर तंज कसा और एक्स पर शेयर की पोस्ट में लिखा, ‘पहले सिंदूर लगाया था, अब लगा दिया विजय तिलक. आज टीम इंडिया ने सिर्फ़ एशिया कप फाइनल ही नहीं जीता, बल्कि हर भारतीय का दिल भी जीत लिया. तिलक का कमाल, कुलदीप की जादुई फिरकी और शिवम दुबे की धमाकेदार बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया.’

क्या बोले रवि किशन?

वहीं, रवि किशन ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैदान खेल का हो या जंग का शोर केवल ‘भारत भारत’ का उठेगा. शुभकामनाएं भारत.’

अजय देवगन ने दी बधाई

अनिल कपूर ने कहा- भारत जिंदाबाद

भारत के एशिया कप 2025 जीतने के बाद अनिल कपूर ने टीम इंडिया को बधाई दी और पोस्ट शेयर कर कहा, ‘भारत जिंदाबाद.’ इसमें उन्होंने टीम इंडिया की जश्न मनाते हुए फोटो भी शेयर की है.

First published on: Sep 29, 2025 01:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.