फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान बात नहीं है। वो भी तब जब आप बॉलीवुड में आउटसाइडर हों। ऐसे कई सितारे रहे हैं जिन्होंने सपनों का मुकाम हासिल करने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं। आज हम एक ऐसे ही सितारे के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने सुपरस्टार जितेंद्र के साथ बैकग्राउंड में डांस कर अपने सफर को शुरू किया। वहीं आज ये सितारा 325 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। इसके साथ ही ये सेलेब बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ‘सर्किट’ यानी अरशद वारसी की। चलिए आज आपको अरशद के बारे में कुछ दिलचस्प चीजें बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Arshad Warsi और उनकी पत्नी पर लाखों का जुर्माना, शेयर बाजार से क्यों कटा एक्टर का पत्ता?
बैकग्राउंड डांसर बन की शुरुआत
अरशद वारसी के सिर से बचपन में ही माता-पिता का साया उठ गया था। गुजारा करने के लिए अरशद ने छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया। बॉलीवुड में आने से पहले वो डांस किया करते थे। इसके बाद धीरे-धीरे वो बॉलीवुड में बैकग्राउंड डांसर बन गए। हाल ही में अरशद की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी इसमें वो जितेंद्र के साथ बैकग्राउंड में डांस कर रहे हैं। इस गाने का नाम ‘हेल्प मी है’ और ये ‘आग से खेलेंगे’ फिल्म का है। जितेंद्र इस गाने में अरशद के सामने सूट-बूट पहने खड़े हैं और अरशद चमकदार कपड़ों में बैकग्राउंड में डांस कर रहे हैं। इस मूवी को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था।
पहली मूवी से ही छाए
अरशद ने बॉलीवुड में साल 1993 में आई ‘तेरे मेरे सपने’ में लीड रोल निभाया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और उन्हें पहचान मिली। लेकिन इसके बाद अरशद की 8 फिल्में आई जो लगातार फ्लॉप साबित हुई। साल 2003 में आई ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ ने अरशद की लाइफ बदल दी। इस मूवी में उन्होंने संजय दत्त के साथ सर्किट का रोल निभाया था जो आज भी बॉलीवुड का आइकॉनिक किरदार है। ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ की जोड़ी बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर है।
कितनी है नेटवर्थ?
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी अरशद ने अलग छाप छोड़ी है। उनकी ‘असुर’ वेब सीरीज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। बॉलीवुड के ‘सर्किट’ अरशद वारसी आज 325 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों और वेब सीरीज से अच्छी कमाई करने के साथ ही अरशदी कुछ ब्रांड्स से भी मोटा पैसा कमाते हैं। अरशद ‘बंदा सिंह चौधरी’, ‘इरादा’, ‘गोलमाल सीरीज’, ‘इश्किया’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘गुड्डू रंगीला’, ‘धमाल सीरीज’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘होगी प्यार की जीत’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: पहले प्रभास को ‘जोकर’ अब साउथ फिल्मों को ‘टाइम पास’, बाज नहीं आ रहे अरशद वारसी, फिर हुए ट्रोल