Bigg Boss OTT 3 Elimination: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जाहिर है कि यह सीजन काफी पॉपुलर रहा है। शो में आए कंटेस्टेंट्स भी अपने गेम और कंट्रोवर्सी को लेकर हर वक्त चर्चा में रहते हैं। 2 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होगा जिसमें पता चल जाएगा कि विनर की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी। इससे पहले मिड वीक इविक्शन होने वाला है, जिसमें एक और कंटेस्टेंट का सफर इस शो से खत्म हो जाएगा। बता दें कि शो के आखिरी मिड वीक एलिमिनेशन में घर से बेघर होने के लिए लवकेश कटारिया, सना मकबूल, अरमान मलिक और साई केतन राव नॉमिनेट हैं।
इन चारों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किस एक घरवाले का सफर फिनाले से ठीक पहले खत्म होगा ये जल्द ही पता चल जाएगा। इससे पहले जनता के रिएक्शन सामने आ गए हैं कि वो किस सदस्य को फिनाले से पहले घर से बेघर करना चाहते हैं। News24 के पोल में देखिए कि देश की जनता लवकेश कटारिया, सना मकबूल, अरमान मलिक और साई केतन राव में से किसे घर से बेघर करना चाहती है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 को बाहर जाते ही शिवानी ने किया एक्सपोज, अरमान का चेहरा भी किया बेनकाब
किसे फिनाले में नहीं देखना चाहती जनता?
देश की जनता से जब पूछा गया कि वो लवकेश कटारिया, सना मकबूल, अरमान मलिक और साई केतन राव में से किस कंटेस्टेंट को फिनाले से पहले घर से बाहर होते हुए देखना चाहते हैं तो अधिकतर लोगों ने अरमान मलिक का नाम लिया है। नॉमिनेट करने के लिए सबसे ज्यादा वोट अरमान को ही मिले हैं। इसके बाद लवकेश कटारिया और सना मकबूल को वोट मिले हैं। साई केतन राव को सबसे कम वोट मिले हैं। माना जा रहा है कि फिनाले वीक के आखिरी मिड वीक एलिमिनेशन में अरमान मलिक या साई केतन राव घर से बेघर हो सकते हैं। साई के बाहर होने का एक कारण यह भी है कि घर में उनका न कोई गेम है और न कोई मुद्दा।
🚨 BREAKING! Team B (Luv Kataria, Sai Ketan & Sana Makbul) lost the task and gets nominated
Team A (Ranvir, Kritika & Naezy) won the task#BiggBoss_Tak #BiggBossOTT3
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 28, 2024
🚨 Nominated Contestants for this mid-week
☆ Armaan Malik
☆ Sai Ketan
☆ Luv Kataria
☆ Sana MakbulComments – Who will EVICT ?#BiggBoss_Tak #BiggBossOTT3
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 28, 2024
बिग बॉस ने क्या रखा टास्क?
बता दें कि ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क रखा जिसमें दो टीम बनाई गईं। पहली टीम में रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नैजी को रखा गया। दूसरी टीम में लवकेश कटारिया, सना मकबूल और साई केतन राव को रखा गया। टास्क के दौरान इन कंटेस्टेंट्स को अपनी अपोजिट टीम के बारे में खरा-खरा बोलना था। ऐसे में साई ने रणवीर शौरी के खिलाफ बोलने से मना कर दिया। परिणाम ये हुआ कि बिग बॉस ने लवकेश कटारिया, सना मकबूल और साई केतन को नॉमिनेट कर दिया जबकि टास्क के संचालक अरमान मलिक पहले से नॉमिनेट थे।
मुनव्वर फारूकी की होगी एंट्री
बिग बॉस ओटीटी 3 पर अपडेट यह भी है कि घर में ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी की एंट्री होगी। शो में आने के बाद वो घरवालों को रियलिटी चेक देंगे। साथ ही मिड वीक एलिमिनेशन के चलते लवकेश कटारिया, सना मकबूल, अरमान मलिक और साई केतन राव में से किसी एक को अपने साथ शो से बाहर ले आएंगे। अब फिनाले के इतने नजदीक आकर कौन शो से बाहर होगा यह जल्द ही पता चल जाएगा।