---विज्ञापन---

Armaan Malik ही नहीं ये 7 यूट्यूबर्स भी कमाई के मामले में हैं सबसे आगे

Rich Youtubers In India: आजकल यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल हैं, जिन्हें देखकर लोग एंटरटेन होते हैं। वहीं वीडियो बनाने वाले इनके जरिए लाखों रुपये की कमाई करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ यूट्यूबर्स के बारे में बताएंगे जो अब इंडिया के अमीर यूट्यूबर्स बन चुके हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 25, 2024 21:56
Share :
Rich Youtubers In India
Rich Youtubers In India.

Rich Youtubers In India: यूट्यूबर अरमान मलिक इस वक्त ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ रहे हैं। यूट्यूबर शो में अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ पहुंचे हैं। बता दें कि एक समय था, जब अरमान मलिक एक मामूली से मैकेनिक हुआ करते थे, लेकिन आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के समय में उनकी कुल संपत्ति 100-200 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास 10 फ्लैट भी हैं। वैसे तो अरमान मलिक को असली पहचान यूट्यूब चैनल से मिली है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में दोनों पत्नियों पायल और कृतिका का भी बड़ा हाथ है। तीनों मिलकर जब यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं, तो चंद ही मिनटों में वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो जाता है। वैसे आपको बता दें कि सिर्फ अरमान मलिक ही नहीं 7 यूट्यूबर्स हैं, जो इंडिया में कमाई के मामले में काफी आगे हैं।

अजय नागर

फरीदाबाद के रहने वाले अजय नागर यूट्यूब पर कैरी मिनाटी के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। 42.2 मिलियन व्यूज के साथ अपने वीडियो के जरिए कैरी मिनाटी लाखों रुपये की कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के आसपास है।

---विज्ञापन---

I Create Videos for My Audience Not Brands – CarryMinati | Entrepreneur

भुवन बाम

यूट्यूबर भुवन बाम यूट्यूबर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी बन चुके हैं। इसके अलावा वो एक्टर भी हैं। साल 2015 में बीबी की वाइंस नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले भुवन अकेले ही वीडियो में अलग-अलग रोल निभाकर दर्शकों को एंटरटेन करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 122 करोड़ रुपये बताई जाती है।

---विज्ञापन---

Dhindora Actor Bhuvan Bam Opens up on Losing Both Parents to Covid: I Keep Myself Occupied - News18

आशीष चंचलानी

यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी अपने चैनल आशीष चंचलानी वाइन्स से हर महीने लाखों रुपये की कमाई करते हैं। पहले आशीष बॉलीवुड फिल्मों के रिव्यू करते थे। बाद में उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाने भी शुरू कर दिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये के आसपास है।

Ashish Chanchlani to join Bigg Boss 16? Details inside

अमित भड़ाना

यूट्यूबर अमित भड़ाना ने अपना यूट्यूब चैनल साल 2012 में शुरू किया था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी साल 2017 से मिलनी शुरू हुई। आज वो अपने चैनल से काफी पॉपुलर हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये बताई जाती है।

यूट्यूबर अमित भड़ाना ने 70 दिन में घटाया 22 Kg वजन, खुद बताया ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट - 22 kg weight loss of indian famous you tuber amit bhadana workout diet and fat to

हर्ष बेनीवाल

यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल के कॉमेडी वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं। हालांकि यूट्यूबर होने के साथ हर्ष एक्टर भी बन चुके हैं। उन्हें फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्ष की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।

Exclusive! YouTuber Harsh Beniwal talks about 'getting closer to his dreams'

एल्विश यादव

एल्विश यादव आज न सिर्फ फेमस यूट्यूबर हैं बल्कि पॉपुलर स्टार भी बन चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश के नाम कंट्रोवर्सी भी खूब रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज यूट्यूबर करीब 50 करोड़ के मालिक हैं और लैविश जिंदगी जीना पसंद करते हैं।

Elvish Yadav Opens Up On His Relationship For The First Time, Says 'Jo Meri Bandi Hai...' - News18

ध्रुव राठी

यूट्यूबर ध्रुव राठी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके चैनल पर 22.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हर ट्रेडिंग मुद्दे पर वीडियो बनाने वाले ध्रुव राठी की वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं। इसके जरिए वो महीने में करीब 40 लाख रुपये की कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।

Dhruv Rathee among TIME Magazine's 'next generation leaders'; YouTuber reacts | Latest News India - Hindustan Times

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: जिंदगी और मौत से लड़ रही इस कंटेस्टेंट की मां, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 25, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें