---विज्ञापन---

शादी से पहले पेरेंट्स बने Armaan Malik, होने वाली बीवी के साथ शेयर की ‘बेबी बॉय’ की फोटो

Armaan Malik: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक और उनकी मंगेतर ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। इस खबर के सामने आते ही फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं और अरमान और आशना पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 8, 2024 14:37
Share :
Armaan Malik, Aashna Shroff
Armaan Malik, Aashna Shroff

Armaan Malik: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक के फैंस के लिए गुडन्यूज सामने आई है। अरमान मलिक और उनकी मंगेतर यानी होने वाली बीवी अब माता-पिता बन गए हैं। अरे भई ऐसा हमारा कहना नहीं है… बल्कि ये बात तो खुद अरमान और आशना श्रॉफ ने कही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये जानकारी सामने आई, तो हर कोई इसके बारे में बातें करने लगा।

अरमान-आशना ने शेयर की फोटो

दरअसल, कुछ ही देर पहले सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि अरमान अपनी होने वाली वाइफ आशना के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अरमान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि आज हमें साथ रहते हुए 7 साल हो गए हैं और मुझे लगता है कि अब हम माता-पिता हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Aashna Shroff (@aashnashroff)

कैप्शन ने खींचा सबका ध्यान

अरमान मलिक ने इस कैप्शन में आगे लिखा कि हम जानते थे कि हम एक टाइम पर एक puppy घर लाएंगे। @theanubistigerfoundation और @praachikapse को धन्यवाद, वह हमारे पास आया और तब से घर एक ‘पागल घर’ बन गया है। मिलिए छोटे टोफू से, हमारे बच्चे से जिसने हमें उसी क्षण गोद ले लिया, जब हमने उसे एक महीने पहले देखा था।

यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

अरमान के साथ-साथ आशना ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं, अब यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि सब एक ही फ्रेम में। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत क्यूट है। तीसरे यूजर ने लिखा कि हैलो टोफू। इस तरह के कमेंट्स यूजर अरमान और आशना के पोस्ट पर कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashna Shroff (@aashnashroff)

बीते साल की थी सगाई

गौरतलब है कि बीते साल अरमान और आशना ने लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली थी। अरमान ने इसकी फोटोज भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था। अरमान ने बेहद रोमांटिक अंदाज में आशना के साथ सगाई की थी। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि कपल कब शादी करता है? फैंस को भी अरमान और आशना की शादी का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- ‘बेवफा’ पति Nikhil का Dalljiet Kaur पर पलटवार, अभिनेत्री से पहले ही कर दिया ये काम

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 08, 2024 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें