---विज्ञापन---

‘बेवफा’ पति Nikhil का Dalljiet Kaur पर पलटवार, अभिनेत्री से पहले ही कर दिया ये काम

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel: दलजीत कौर के पति निखिल पटेल भी इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, निखिल को इस वक्त 'धोखेबाज' का टैग मिला हुआ है। इस बीच निखिल ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे वो चर्चा में आ गए हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 8, 2024 14:25
Share :
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में दलजीत ने अपने धोखेबाज पति के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इतना ही नहीं बल्कि बीते दिन यानी 7 अगस्त को दलजीत ने ऐलान किया कि वो अपने दिल ही नहीं बल्कि बॉडी से भी पति की हर एक निशानी मिटा देंगी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दलजीत के पति उनसे भी चार कदम आगे हैं? नहीं समझे… आइए समझाते हैं…

निखिल पटेल ने उड़ाया मजाक

दलजीत कौर ने बीते दिन एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने रिवील किया कि अब वो अपना टैटू हटवा देंगी या फिर उसमें कुछ बदलाव कर देंगी। दलजीत का ये पोस्ट सामने आने के बाद निखिल पटेल भी चुप नहीं रहे और उन्होंने दलजीत का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट शेयर कर दिया। दरअसल, निखिल पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि Soooo Much Talk About ‘redesigning’ Today! i’m nearly done with mine! हंसने वाले इमोजी के साथ ताकत वाला इमोजी शेयर किया है।

---विज्ञापन---
Nikhil Patel

Nikhil Patel

दलजीत से चार कदम आगे निखिल

निखिल का ये पोस्ट सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि निखिल पटेल, तो दलजीत कौर से भी चार कदम आगे हैं। निखिल के इस पोस्ट से साफ है कि वो पहले से ही इस काम को कर चुके हैं और दलजीत से जुड़ी इस निशानी को खत्म कर चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में दलजीत कौर ने ऐलान किया कि अपने टैटू को बदलवाना चाहती हैं और अब निखिल ने एक्ट्रेस का इस पर मजाक बना दिया।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

कथित गर्लफ्रेंड संग नजर आए थे निखिल

गौरतलब है कि निखिल पटेल को हाल ही में कथित गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर निखिल और सफीना की कई फोटोज सामने आईं, जो खूब वायरल हुई। बता दें कि दलजीत कौर ने बीते साल मार्च में निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही दलजीत पति को छोड़कर अपने घर वापस आ गई थीं।

Nikhil Patel

Nikhil Patel

शादी के बाद शेयर की थी फोटोज

अब दलजीत अक्सर पति से मिले धोखे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है। साथ ही निखिल के पोस्ट में भी सफीना नजर के कैप्शन को लोगों ने खूब नोटिस किया है। शादी के वक्त दलजीत ने पति के साथ खूब फोटोज शेयर की थी, जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई थी। हालांकि बाद में दलजीत ने अपने सोशल मीडिया से पति की फोटोज को हटा दिया था।

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat के संन्यास से सदमे में टीवी एक्टर! टूटा दिल… ऐसे किया रिएक्ट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 08, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें