---विज्ञापन---

Birthday Special: 2 बेटियों की मां को दिया तलाक, विदेशी गर्लफ्रेंड से बिन शादी बने दो बेटों के पिता

Arjun Rampal Birthday: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स है जो लिवइन में रह रहते हैं, उन्हीं में से एक है अर्जुन रामपाल जो विवादों में छाए रहते हैं। आज उनका बर्थडे है तो उनके बारे में खास बातें जान लेते हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 26, 2024 09:35
Share :
Arjun Rampal

Arjun Rampal Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के हर एक्टर की अपनी अलग फैन फॉलोइंग होती है। लोगों को अपने एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में जानने की इच्छा होती है। स्टार्स की रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों बिल्कुल अलग ही होती है। जरूरी नहीं की जो पर्दे पर जैसे दिखते हैं वो हकीकत में भी वैसे ही हों। आज हम एक ऐसे ही स्टार की बात करने जा रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में रहे हैं। हम बात कर रहे हैं अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की जो अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। आज अर्जुन का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनके कुछ किस्सों से रूबरू करवाते हैं जिन्हें जान आप भी कहेंगे OMG…

इस फिल्म से किया डेब्यू

अर्जुन रामपाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्टिंग की दुनिया में जाएंगे। उनकी हाइट और फिटनेस की वजह से उनके दोस्तों ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी। फिर क्या था वहीं से चमक गई अर्जुन की लाइफ और बन गए सुपरस्टार। अर्जुन ने साल 2001 में फिल्म मोक्ष से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद आई फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत जो हिट रही। बस फिर क्या था एक आम सा लड़का बन गया खास।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  350 करोड़ी ‘कंगुआ’ पर भारी पड़ी लो बजट ‘नाम’, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को ‘साबरमती रिपोर्ट’ ने दी करारी मात

पहली पत्नी को छोड़ा

अर्जुन रामपाल का विवादों से गहरा नाता है, यही वजह है कि वो अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। बता दें कि इंडस्ट्री में उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा है। वहीं उन्होंने मेहर जेसिया से शादी की। दोनों की पहली मुलाकात फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल की पार्टी में हुई थी, जहां पहली ही नजर में वो मेहर पर दिल हार बैठे थे।

साल 1998 में दोनों ने शादी की, और उनकी दो बेटियां महिका और मायरा हुईं। शादी के बाद भी अर्जुन का नाम इंडस्ट्री की हसीनाओं के साथ जुड़ता रहा जिसकी वजह से उनका 2018 में तलाक हो गया।

6 साल से विदेशी गर्लफ्रेंड संग रह रहे लिवइन में

मेहर से तलाक के बाद अर्जुन की लाइफ में आईं अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला जिसने उनकी पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी। दोनों आईपीएल की ऑफ्टर के दौरान मिले थे। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार, कपल पिछले 6 सालों से लिवइन में रह रहे हैं, लेकिन आज तक शादी नहीं की। हां रिश्ते में प्रमोशन हुआ और अर्जुन बिन शादी 2 बेटों के पिता बन गए।

यह भी पढ़ें: डबल इविक्शन पर Bigg Boss की मोहर, बताया किसके हाथ में होगी पावर?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 26, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें