---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अर्जुन बिजलानी की पत्नी अपने पापा के निधन से बुरी तरह टूटीं, रोते-बिलखते नेहा स्वामी का वीडियो वायरल

Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी के परिवार में नए साल पर ही शोक की लहर दौड़ गई. एक्टर के ससुर का निधन हो गया. इस खबर ने अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी को भी बुरी तरह तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर नेहा का रोते-बिलखते वीडियो वायरल हो रहा है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 2, 2026 07:37
Arjun bijlani father in law death
अर्जुन बिजलानी के ससुर का हुआ निधन

Arjun Bijlani: ‘राइज एंड फॉल’ के विनर और टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी के घर नए साल के दिन ही मातम छा गया. एक्टर के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया. इस दुखद खबर ने अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी को बुरी तरह तोड़ दिया. पिता के अंतिम संस्कार के दौरान नेहा रोती-बिलखती दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेसुध अपने पिता के जाने का गम मना रही हैं. वहीं अर्जुन बिजलानी ने एक बेटे की ड्यूटी निभाते हुए अपने ससुर की अर्थी को कंधा दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

नेहा स्वामी का रोते हुए वीडियो वायरल

नए साल पर मिली बुरी खबर ने नेहा स्वामी को तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेहा अपनी पापा की एक झलक देखने के लिए रोते हुए भाग रही हैं. वहीं एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो बेसुध नजर आ रही हैं और उनके पति अर्जुन बिजलानी उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अर्जुन के ससुर के अंतिम संस्कार के बाद का लग रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सचेत टंडन-परंपरा ठाकुर के कॉन्सर्ट में मचा बवाल, गाड़ी पर भीड़ का हमला, तोड़ा गाड़ी का शीशा, VIDEO

नए साल पर मिली दुखद खबर

बता दें जिस समय अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी को इस दुखद खबर का पता चला, उस समय दोनों दुबई में थे. दरअसल दुबई में दोनों पति-पत्नी नए साल को सेलिब्रेट करने पहुंचे थे और जैसे ही उन्हें इस खबर का पता चला दोनों अपनी छुट्टी को कैंसिल कर वापस मुंबई लौट आए. अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी के इस दुखद समय में हर पल उनके साथ खड़े दिखाई दिए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ नहीं बचते तो…’, ‘कुली’ के सेट पर एक्सीडेंट के बाद ताबीज पहनती थीं जया बच्चन, ससुर ने कही थी बड़ी बात

कैसे हुआ निधन?

नेहा स्वामी के पिता के अंतिम संस्कार में निया शर्मा और कनिका मान जैसे कई टीवी सितारे भी शामिल हुए. परिवार से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि राकेश चंद्र स्वामी को अचानक मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा. इससे पहले वो पूरी तरह फिट थे और डिनर की तैयारी कर रहे थे, अचानक से उन्हें स्ट्रोक आ गया और उनकी हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा. तमाम कोशिशों के बाद भी राकेश चंद्र स्वामी को बचाया नहीं जा सका.

First published on: Jan 02, 2026 07:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.