Arhaan Khan: सलमान खान के भाई अरबाज खान हाल ही में दूसरी बार पापा बने हैं. अरबाज खान को उनकी दूसरी शादी से एक बेटी हैं, जबकि पहली शादी से अरहान खान नाम का बेटा है. अरहान, मलाइका और अरबाज का बेटा है. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज खान ने शूरा खान से शादी कर ली थी और अब शूरा खान ने एक बेटी को जन्म दिया है. अपनी सौतेली बहन के जन्म से अरहान बेहद खुश हैं और बड़े भाई होने का फर्ज हर पल निभा रहे हैं.
बहन के लिए दिखा भाई का प्यार
अरहान खान को कई बार अस्पताल के बाहर स्पॉट किया जा चुका है. खुद से 22 साल छोटी बहन के लिए अरहान का प्यार साफ दिख रहा है. अरहान हर पल अपनी छोटी बहन के लिए हॉस्पिटल जा रहे हैं. बता दें कि शूरा खान ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. इस मौके पर पूरे खान परिवार में खुशी की लहर है और हर कोई शूरा खान और उनकी बच्ची से मिलने आ रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda की कार का एक्सीडेंट, हादसे के वक्त गाड़ी में थे साउथ के सुपरस्टार









