---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Arfeen ने खोली पोल, इंटरव्यू में रिवील किया विनर कौन?

Arfeen Khan Eviction interview, Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में शो से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। जी हां, बिग बॉस 18 से माइंड कोच अरफीन खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 10, 2024 10:25
Share :
Arfeen Khan
Arfeen Khan

Arfeen Khan Eviction interview, Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में शो से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। जी हां, बिग बॉस 18 से माइंड कोच अरफीन खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शो से बाहर आते ही अरफीन ने कई चीजों पर बात की है। आइए जानते हैं कि अरफीन ने क्या-क्या कहा?

Arfeen Khan हुए बेघर

अरफीन के शो से बाहर आते ही Times Now/ Telly Talk India ने बिग बॉस 18 में उनकी जर्नी खेल और बाकी चीजों पर बात की है। इस दौरान अरफीन से पूछा गया कि क्या आपको उम्मीद थी कि इस हफ्ते आप बेघर हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं, मैं भी इससे बहुत हैरान हूं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि आपकी जगह किसे इस सप्ताह शो से निकाला जाना चाहिए था? इस पर अरफीन ने कहा कि तजिंदर बग्गा।

---विज्ञापन---

घर में अरफीन के प्रोफेशन पर हुई चर्चा

इसके आगे अरफीन से पूछा गया कि घर के अंदर आपके प्रोफेशन के बारे में बात हुई और ये अक्सर चर्चा में रहता था, तो आप कैसा फील करते थे? अरफीन ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि मैंने शो में इस उम्मीद से एंट्री की थी कि लोग मुझे माइंड कोच के रूप में देखेंगे। मैं अपनी रियल पर्सनॉलिटी के साथ घर में रहना चाहता था उसका प्रचार करने के लिए।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सारा अरफीन खान के बवाल पर बोले अरफीन

उन्होंने कहा कि सलमान खान ने कभी मेरा मजाक नहीं बनाया और मुझे लगता है कि काम को बढ़ावा देने में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि ये लोगों के लिए फायदेमंद होता है। इसके आगे अरफीन से पूछा गया कि सारा अरफीन खान के घर में ड्रामे के बारे में आप क्या कहेंगे? अरफीन ने कहा कि वो 100 प्रतिशत एडिटेड था। उसके कई सीन को एडिट किया गया था, लोगों ने वो नहीं देखा जिसमें मेरी वाइफ को उकसाया गया और अपमानित किया गया।

सारा पर अटैक हुआ- अरफीन

इसके आगे अरफीन से पूछा गया कि वो सच में बहुत ज्यादा गुस्सा हो गई थी। इस पर अरफीन ने कहा कि कुछ भी हो लेकिन उसने किसी को नहीं मारा बल्कि उसे धक्का दिया गया और उस पर अटैक किया गया। बाद में मुझे पता लगा कि ईशा मुझे चाहत के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही थी, मेरी वाइफ वहां मौजूद थी और इस तरह की हरकत करना बेहद गलत है, लेकिन ये नहीं दिखाया गया।

रजत दलाल के साथ दोस्ती पर भी बोले

इसके अलावा अरफीन से रजत दलाल से उनकी दोस्ती पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि रजत के साथ मेरी दोस्ती हमेशा रहेगी। फिर अरफीन से पूछा गया कि आपके हिसाब से बिग बॉस 18 का विनर बनने की क्षमता किसमें है? उन्होंने कहा कि मुझे लगताहै कि मेरी वाइफ सारा अरफीन खान और अगर वो नहीं तो रजत दलाल और चाहत पांडे।

यह भी पढ़ें- Sshura Khan ने यूं लुटाया Arhaan Khan के लिए प्यार! मलाइका के बेटे की बर्थडे पोस्ट वायरल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 10, 2024 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें