---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Arbaaz-Sshura Khan से लेकर आलिया-रणबीर तक, इन कपल के घर बेटियों ने लिया जन्म

Bollywood couples Baby girl: सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि बॉलीवुड के किन-किन कपल्स के घर बेटी का जन्म हुआ है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 5, 2025 16:03
Bollywood couples Baby girl
Bollywood couples Baby girl. image credit- social media

Bollywood couples Baby girl: सलमान खान के भाई अरबाज खान दूसरी बार पिता बने हैं. अरबाज खान की दूसरी बेगम शूरा खान ने बेटी को जन्म दिया है. ये कपल का पहला बच्चा है. साल 2023 में दोनों ने शादी की थी और अब अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है. ना सिर्फ अरबाज और शूरा खान बल्कि इसके पहले भी कई बी-टाउन सेलेब्स अपनी बेटियों का वेलकम कर चुके हैं. आइए जानते हैं हिंदी सिनेमा के किन-किन सेलिब्रिटीज के घर लक्ष्मी आई है.

किसको-किसको हुई बेटी?

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का वेलकम किया है. कपल ने इस बात की जानकारी एक इंस्टा पोस्ट के साथ शेयर की थी. हालांकि, अभी तक कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील नहीं किया है.

---विज्ञापन---

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी इसी साल अपनी बेटी को जन्म दिया है. केएल राहुल और अथिया की बेटी का नाम इवारा है. कपल ने 24 मार्च 2025 को अपनी प्यारी बेटी को वेलकम किया था.

---विज्ञापन---

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

इसके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर भी बेटी की किलकारी गूंजी थी. साल 2024 में 8 सितंबर को दीपिका ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है.

वरुण धवन और नताशा

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा भी एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जून 2024 में नताशा ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

बॉलीवुड के पॉपुलर परिवार में से एक कपूर खानदान के घर भी बेटी का जन्म हुआ था. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर 2022 को अपनी पहली बेटी का वेलकम किया था. कपल की बेटी का नाम राहा है.

अली फजल और ऋचा चड्ढा

इसके अलावा अली फजल और ऋचा चड्ढा को भी एक बेटी हुई है. कपल ने 16 जुलाई 2024 को अपनी प्यारी-सी बच्ची का वेलकम किया था. कपल की बेटी का नाम जुनेरा इदा अली है.

यह भी पढ़ें- Sshura Khan ने बेटी को दिया जन्म, दूसरी बार पिता बने Arbaaz Khan

First published on: Oct 05, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.