---विज्ञापन---

दूसरी शादी करते ही बदले Arbaaz Khan के तेवर, एक्स वाइफ Malaika Arora को किया अनफॉलो?

Arbaaz Khan Unfollows Malaika Arora: अरबाज खान ने एक्स पत्नी मलाइका को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। अब ये रूमर्स सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं। चलिए जानते हैं इन खबरों में कितनी सच्चाई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 2, 2024 17:30
Share :
Arbaaz Khan Unfollows Malaika Arora
Image Credit: Instagram

Arbaaz Khan Unfollows Malaika Arora: अरबाज खान (Arbaaz Khan) की पर्सनल लाइफ पर इस वक्त मीडिया की अटेंशन बनी हुई है। उन्होंने दूसरी शादी कर सभी को हैरान कर दिया। किसी को भी अंदाज नहीं था कि मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज दूसरी शादी भी कर सकते हैं। लेकिन अब शूरा खान (Sshura Khan) संग अरबाज अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत कर चुके हैं। ऐसे में अब लगता है दूसरी शादी करते ही अरबाज के तेवर बदल गए हैं और उन्होंने मलाइका (Malaika Arora) से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। अब इन दोनों को लेकर एक चटपटी गॉसिप सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Orry ने Palak Tiwari को दिखाई मिडिल फिंगर, लीक हुई दोनों के झगड़े की चैट

---विज्ञापन---

अरबाज ने मलाइका को किया अनफॉलो?

दूसरी शादी के बाद अब ऐसा लग रहा है कि मलाइका और अरबाज में काफी फासला आ गया है। अरबाज की शादी से वैसे भी मलाइका नदारद दिखी थीं। अब इन्हें लेकर एक और खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि शूरा से शादी के बाद अब अरबाज ने अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। अब इन दावों में कितनी सच्चाई है ये भी जान लेते हैं। क्या सच में अरबाज ने इंस्टाग्राम पर मलाइका को फॉलो करना बंद कर दिया है। चलिए पता लगाते हैं।

Arbaaz Khan Unfollows Malaika Arora

Image Credit: Instagram

मलाइका कर रही हैं एक्स हस्बैंड को फॉलो?

अगर अरबाज की फॉलोइंग लिस्ट देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि एक्टर सच में मलाइका को फॉलो नहीं कर रहे। उनकी लिस्ट में सिर्फ 127  लोग ही शामिल हैं। वहीं, मलाइका के इंस्टाग्राम अकाउंट की फॉलोइंग लिस्ट में अरबाज का नाम दिखाई दे रहा है। इसका मतलब साफ है कि मलाइका तो अपने एक्स हसबैंड को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं लेकिन अरबाज ने अब उन्हें फॉलो करना बंद कर दिया है। अब ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती हुई नजर आ रही है। फैंस ये देखकर हैरान हैं कि तलाक के बाद भी एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई देने वाले इस एक्स कपल ने अब सोशल मीडिया पर ये कदम उठा लिया है।

---विज्ञापन---
Arbaaz Khan Unfollows Malaika Arora

Image Credit: Instagram

क्या है सच?

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इससे पहले भी जब अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ था तब उन्होंने एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया था। हालांकि, बाद में साल 2017 में उन्होंने दोबारा उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया। लेकिन इस बार मामला काफी गर्माता हुआ नजर आ रहा है। हो सकता है कि अरबाज के इस मूव से मलाइका का ईगो हर्ट हो जाए और दोनों का रिश्ता खराब हो जाए। वहीं, अब फैंस के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अरबाज ने अचानक ऐसा क्यों किया। खैर ये तो सिर्फ अरबाज ही जानते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 02, 2024 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें