---विज्ञापन---

AR Rahman ने तलाक की पोस्ट में कर दी चूक? सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

AR Rahman Trolled: ऑस्कर विनर एआर रहमान ने एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया। हालांकि पोस्ट में उनसे एक चूक हो गई जिससे लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 20, 2024 12:40
Share :
A. R. Rahman And Saira Banu
A. R. Rahman And Saira Banu.

AR Rahman Trolled: ऑस्कर विनर फेमस म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान इस वक्त गॉसिप गलियारों में छाए हुए हैं। पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा ने उनके फैंस को चौंका दिया है। जाहिर है कि बीती रात एआर रहमान और सायरा बानो ने संयुक्त बयान जारी करते हुए अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया। हालांकि अपनी पोस्ट में एआर रहमान कुछ ऐसा लिख बैठे कि लोग उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैं। यही नहीं उनकी पोस्ट पर धड़ाधड़ रिएक्शन भी दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

पोस्ट में कर दी बड़ी चूक

एआर रहमान ने बीती रात मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारी 29 साल की शादी खत्म हो गई है। ऐसी उम्मीद थी कि 30 साल तक साथ निभा लेंगे लेकिन लगता है कि सभी चीजों का एक अनसीन अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप उठता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ खोजते हैं। हमारे दोस्तों, हमारे नाजुक वक्त में हमारी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आपका धन्यवाद।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: AR Rahman के तलाक पर बेटियों का आया रिएक्शन, क्या बोलीं खतीजा और रहीमा?

पोस्ट में हैशटैग ब्रेकअप

अपनी पोस्ट के आखिर में एआर रहमान ने #arsairabreakup हैशटैग  का इस्तेमाल किया। बस फिर क्या… जैसे ही सिंगर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अलगाव की खबर सुनकर दंग रह गए। इस बीच कुछ लोगों का ध्यान एआर रहमान की पोस्ट के हैशटैग पर चला गया। यह हैशटैग एआर-सायरा ब्रेकअप देखकर लोगों ने अपना माथा पीटना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

तलाक की घोषणा करते हुए ब्रेकअप का हैशटैग यूज करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने एआर रहमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस बीच एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘चैट जीपीटी और हैशटैग?।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसी स्थिति में ये हैशटैग कौन बनाता है? अपने एडमिन को निकालो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसके बाद हैशटैग क्यों? क्या दिमाग फिर गया?’

गौरतलब है कि एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी। दोनों की अरेंज मैरिज थी। करीब 29 साल तक दोनों साथ रहे और अब अपने अलग होने का ऐलान करते हुए उन्होंने लोगों को चौंका दिया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 20, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें