मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर अभी-अभी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। म्यूजिशियन को अचानक सीने में दर्द उठा और तबीयत बिगड़ते ही एआर रहमान को तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि सिंगर डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं। वहीं, अब उन्हें लेकर 2 बड़े अपडेट सामने आए हैं। तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर MK Stalin ने अब एआर रहमान का हेल्थ अपडेट दिया है।
இசைப்புயல் @arrahman அவர்கள் உடல்நலக்குறைவால் மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டுள்ள செய்தியறிந்தவுடன், மருத்துவர்களைத் தொடர்புகொண்டு அவரது உடல்நலன் குறித்துக் கேட்டறிந்தேன்!
---विज्ञापन---அவர் நலமாக உள்ளதாகவும் விரைவில் வீடு திரும்புவார் என்றும் தெரிவித்தனர்! மகிழ்ச்சி!
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 16, 2025
---विज्ञापन---
CM ने दिया एआर रहमान का हेल्थ अपडेट
CM ने अपने X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जैसे ही मैंने खबर सुनी कि इसाईपुयाल एआर रहमान को खराब तबीयत की वजह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मैंने डॉक्टरों से बात की और उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी ली! उन्होंने कहा कि वो ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे! खुश।’ अब इस ट्वीट से फैंस खुश हो गए हैं कि एआर रहमान बेहतर हैं।

AR Rahman Health Update
बेटे ने रिवील की एआर रहमान के एडमिट होने की असली वजह
वहीं, अब उनसे जुड़ी एक और जरूरी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण सीने में दर्द नहीं है। अब खुद सिंगर के बेटे AR Ameen ने सोशल मीडिया पर सच बताया है और सभी झूठे दावों को खारिज कर दिया है। एआर अमीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे सभी डिअर फैंस, फैमिली और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सपोर्ट के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता को डिहाइड्रेशन के कारण थोड़ी कमजोरी महसूस हुई, इसलिए हमने कुछ रूटीन टेस्ट किए, लेकिन मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि वो अब ठीक हैं।’
यह भी पढ़ें: प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का क्यों हुआ ब्रेकअप, क्या शादी से है कोई कनेक्शन?

AR Rahman
एआर अमीन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
इतना ही नहीं एआर अमीन ने अपने पिता की रिपोर्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इसमें साफ-साफ लिखा है कि एआर रहमान आज सुबह डिहाइड्रेशन के सिम्पटम्स के बाद रूटीन चेकअप के लिए अपोलो अस्पताल आए थे और अब वो डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। यानी सिंगर को अब छुट्टी मिल चुकी है और उनके अस्पताल में भर्ती होने की जो वजह सामने आई थी, वो फर्जी थी।