---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Apoorva Mukhija पर एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाए चीटिंग के आरोप, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Apoorva Mukhija Latest Controvesry: सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा पर एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने लगाए धोखा और मानहानी के आरोप। उत्सव ने अपने सोशल मीडिया पर एक गाना रिलीज कर लगाए ये आरोप। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 18, 2025 16:56

Apoorva Mukhija Latest Controvesry: सोशल मीडिया पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। India’s Got Latent शो के कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद अपूर्वा ने करण जौहर के रियलिटी शो ‘The Traitors’ में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इस बार उनका नाम किसी शो को लेकर विवादों में नहीं हैं। इस बार इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। हम बात कर रहे हैं अपूर्वा मुखीजा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया के बारे में जिन्होंने उनपर धोखा देने और सोशल मीडिया पर उन्हें गलत दिखाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक गाने के जरिए ये सारी बातें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद कुछ फैंस उन्हें जम कर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें सपोर्ट करते भी नज़र आ रहे हैं।

अपूर्वा – उत्सव ब्रेकअप

पिछले साल जनवरी में, अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने और उत्सव के ब्रेकअप की कन्फर्मेशन दी थी। जिसके बाद से ही उन्हें फैंस उत्सव को ट्रोल करने लगे। कुछ लोगों ने ये भी अंदाजा लगा लिया की उत्सव ने अपूर्वा को धोखा दिया था। इसी बीच अपूर्वा ने ऊपर गाली-गलौज और धोखा देने के आरोप लगाए थे। एक वीडियो में उन्होंने उत्सव को ‘घटिया’ तक कह दिया था। हालंकि ये सब उन्होंने खुल कर उत्सव का नाम लेकर नहीं किया था। इसके बाद अब अगस्त 2025 में उत्सव ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी कहानी गाने के जरिए बताई है।

ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन के KBC में आदित्य से पहले कौन-कौन बने करोड़पति? देखें विनर्स की अब तक की लिस्ट

---विज्ञापन---

क्या है उत्सव के गाने में

गाने के जरिए उत्सव अपूर्वा को उनके खिलाफ झूठ फैलाना बंद करने की चेतावनी दे रहे हैं। इसके आगे उन्होंने ये भी कह दिया कि उन्होंने अपूर्वा को धोखा देते हुए पकड़ा था। उन्होंने अपने गाने के कैप्शन में लिखा “अब अगर कोई और बकवास करेगा तो मैं सीधे रसीदें निकालूंगा। कंटेंट के लिए किसी को बुरा दिखने की कोशिश मत करो। जब उत्सव ने उनसे घटिया बुलाने की बात पूछी तब उन्हें जवाब में ये मिला की ये सब तो बस ऑनलाइन रिएक्शन के लिए किया था। सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोवर्स होने का ये मतलब नहीं की कि किसी को बुली करो।

इसके अलावा उत्सव ने बताया कि कैसे अपूर्वा और उनकी एजेंसी ने उन्हें धोखेबाज के रूप में दिखाने की कोशिश की। इसके अलावा उनसे कहा गया कि ‘आप कुछ भी नहीं हैं, आपको खुश होना चाहिए कि आप उन्हें डेट कर पाए’। हालांकि अभी तक अपूर्वा ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें:-Abhinav Shukla के साथ हुई चीटिंग, एक्टर ने दी लीगल एक्शन की धमकी

First published on: Aug 18, 2025 04:56 PM

संबंधित खबरें