---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘उर्फी जावेद डम्ब, साइकोटिक और अटेंशन की भूखी…’, Apoorva Mukhija ने The Traitors के बाद भी निभाई दुश्मनी

The Traitors: अपूर्वा मखीजा ने उर्फी के खिलाफ एक बार फिर आग उगली है। अपूर्वा अभी तक उर्फी से दुश्मनी निभा रही हैं और अब तो उन्होंने उर्फी को अटेंशन की भूखी तक कह दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 2, 2025 19:18
Apoorva Mukhija Urfi Javed
अपूर्वा मखीजा ने उर्फी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। (Photo Credit- Instagram)

The Traitors: करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में पहले ही दिन उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा दोस्त बन गए थे। इन दोनों ने बहन कोड बनाते हुए पहले ही दिन एक-दूसरे को आउट होने से बचा लिया था। हालांकि, एक लड़ाई ने बहनचारे और दोस्ती की बैंड बजा दी। उर्फी जावेद ने तो पूरी तरह से अपूर्वा मखीजा को शो में इग्नोर कर दिया, लेकिन अपूर्वा मखीजा शो के बाद भी उर्फी से अपनी नफरत को भूल नहीं पा रही हैं। अब अपने हालिया इंटरव्यू में अपूर्वा मखीजा ने एक बार फिर उर्फी जावेद के खिलाफ आग ऊगली है।

अपूर्वा मखीजा ने की उर्फी की बेइज्जती

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपूर्वा मखीजा ने अपने शो ‘द ट्रेटर्स’ और अपने कनेक्शंस पर खुलकर बात की है। इस दौरान उनसे उर्फी जावेद को लेकर भी सवाल किए गए थे। अपूर्वा मखीजा से कहा गया कि जब आपने बोला कि हर्ष गुजराल ट्रेटर हैं, तो ऑडियंस को लगा कि उर्फी हर्ष के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही हैं। हालांकि, अब उर्फी ने भी कह दिया है कि उन्हें नहीं लगता कि अपूर्वा ट्रेटर हैं। इसके जवाब में अपूर्वा मखीजा ने कहा, ‘अब तो अंधे को भी दिख जाएगा कि हर्ष ट्रेटर हैं, तो उर्फी ने कोई क्रेजी रिलाइजेशन तो नहीं किया है।’

---विज्ञापन---

अपूर्वा ने उर्फी को बताया प्यार में अंधा

अपूर्वा मखीजा ने आगे ये भी कहा कि लोग प्यार में अंधे हो जाते हैं। मैं भी कर चुकी हूं, लेकिन कभी इतनी स्टुपिड नहीं थी। दरअसल, यहां वो उर्फी जावेद के क्रश पर ताना मार रही हैं। उर्फी जावेद ने ‘द ट्रेटर्स’ में कई बार कहा है कि उन्हें हर्ष गुजराल पर क्रश है और इसके कारण वो हमेशा उनका सपोर्ट करती हुई भी नजर आई हैं। इसके अलावा अपूर्वा मखीजा से जब ये पूछा गया कि उन्हें उर्फी का गेम कैसा लगा? तो अपूर्वा मखीजा ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे उर्फी जावेद को बुरा लग सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jasmin Bhasin दोस्त या दुश्मन? The Traitors में 2 कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती में निभाई दुश्मनी

अपूर्वा ने उर्फी को कह दिया अटेंशन की भूखी

अपूर्वा मखीजा ने उर्फी जावेद के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं कुछ कहना नहीं चाहती क्योंकि कुछ लोगों के लिए कंट्रोवर्सी अच्छी होती है। मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहती जो डम्ब, साइकोटिक और अटेंशन के भूखे होते हैं। तो मैं उर्फी के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती।’ अब अपूर्वा मखीजा ने उर्फी जावेद को सबके सामने डम्ब, साइकोटिक और अटेंशन की भूखी बता दिया है और उनका ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

First published on: Jul 02, 2025 07:18 PM

संबंधित खबरें