Anushka Shetty Birthday Special: ‘बाहुबली’ की ‘देवसेना’ अनुष्का शेट्टी साउथ की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. फिल्मों में अपनी एक्टिंग और लुक्स से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाली अनुष्का शेट्टी की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का शेट्टी आज लाखों दिलों के दिल की धड़कन बन गई हैं. कल यानी 7 नवंबर को एक्ट्रेस अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्ट्रेस कितनी करोड़ की मालकिन हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस के करियर के बारे में भी डिटेल में बताने जा रहे हैं.
इन फिल्मों से बनाई जगह
अनुष्का शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई तेलुगु फिल्म ‘सुपर’ से की थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने 2 फीमेल ओरियेंटेड फिल्म ‘अरुंधति’ और ‘रुद्रमा देवी’ भी की थी. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. साल 2017 में अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘बाहुबली’ ने 1700 करोड़ की कमाई की थी. ये वही फिल्म है जिसने अनुष्का शेट्टी को ‘देवसेना’ बना दिया था. बाहुबली के बाद ‘बाहुबली 2’ भी रिलीज हुई थी जो पहले पार्ट की तरह ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: इस हसीना ने कई लोगों को किया डेट, 43 की उम्र में भी कुंवारी, 1000 करोड़ी फिल्म देकर हो चुकी हैं पॉपुलर
‘देवसेना’ की कितनी है नेटवर्थ?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार अनुष्का शेट्टी 133 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. वो एक महीने में 1 करोड़ रुपये कमा लेती हैं. वहीं एक्ट्रेस एक फिल्म के 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. फिल्मों के साथ-साथ अनुष्का शेट्टी ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसे कमाती हैं. अनुष्का की ये इनकम कुछ एक्टर्स की इनकम से कहीं गुना ज्यादा है. उनकी इनकम में ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद से उछाल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: बाहुबली की ‘देवसेना’ को क्या हुआ? एक्ट्रेस बोलीं- शूटिंग के दौरान कई बार मुझे…
सिंगल लाइफ जी रहीं एक्ट्रेस
वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 44 साल की उम्र में एक्ट्रेस अभी भी सिंगल लाइफ जी रही हैं. बता दें एक्ट्रेस का नाम साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ भी जुड़ चुका है. खबरें तो ये भी थीं कि दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते हैं. हालांकि अनुष्का और प्रभास में से किसी ने भी कभी इस मुद्दे पर बात नहीं की और ना ही रिलेशनशिप को कभी ऑफिशियली अपनाया. फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.










