Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा ही अपने सिंपल को लेकर चर्चा में रहती हैं. अनुष्का बेहद सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं और अब तो उन्होंने ग्लैमर से भी दूरी बनाई हुई हैं. इस बीच अब अनुष्का शर्मा फिर से अपने पति विराट कोहली के साथ प्रेमानंद महाराज के पास आशीर्वाद लेने पहुंची. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, इंटरनेट पर अनुष्का और विराट का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक्ट्रेस बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के गले में तुलसी की माला और उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है और उन्होंने बेहद सिंपल-सा सूट पहना हुआ है. अभिनेत्री के सिंपल लुक की इंटरनेट पर भी जमकर चर्चा हो रही है. ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









