Anurag Kashyap on Film Chiranjeevi Hanuman: अनुराग कश्यप ने लगाई फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान’ के प्रोड्यूसर विजय सुब्रमण्यम को फटकार। अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हिस्ट्रीवर्स ने एआई-जनरेटेड फिल्म ‘चियांजीवी हनुमान—द इटरनल’ की अनाउंसमेंट की है। ये भगवान हनुमान पर बनी एक एआई-जनरेटेड फिल्म है। फिल्म 2026 में हनुमान जयंती पर रिलीज होगी। इसके बाद से ही ये फिल्म सुर्खियां बटोर रहा है। अनुराग कश्यप ने एआई-जनरेटेड फिल्म बनाने वाले फिल्म मेकर्स को ‘स्पिनेलीस’ कह कर बुलाया। इसके अलावा, हंसल मेहता, नीरज पांडे और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे फिल्म मेकर्स ने भी अपनी चिंता जताई है।
अनुराग ने क्यों साधा विजय पर निशाना
‘चिरंजीवी हनुमान ’ को मेकर्स ने Made-in-AI, Made-in-India फिल्म करार दिया है। ये फिल्म भारत की पहली एआई जनरेटेड फिल्म होगी। अब अनुराग कश्यप ने फिल्म के प्रोड्यूसर विजय सुब्रमण्यम पर निशाना साधा है। विजय फिल्म मेकर होने के साथ एक आर्टिस्ट एजेंसी ‘कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क’ के फाउंडर भी हैं। ऐसे में उनका एक एआई-जनरेटेड फिल्म को बनाने में साथ देना बिल्कुल गलत है। उन्होंने विजय को ऐसी फिल्म बनाने के लिए स्पिनेलीस कह कर बुलाया और इसके अलावा ये तक कह डाला कि ‘तुम्हें तो गटर में होना चाहिए’।
ये भी पढ़ें:- अपने बयानों से इस साल विवादों में फंसे ये 4 एक्टर, कमल हासन को मिली जान से मारने की धमकी
अनुराग कश्यप ने क्या लिखा इंस्टाग्राम पर?
‘चिरंजीवी हनुमान ’ को मेकर्स ने Made-in-AI, Made-in-India फिल्म करार दिया है। ये फिल्म भारत की पहली एआई जनरेटेड फिल्म होगी। अब अनुराग कश्यप ने फिल्म के प्रोड्यूसर विजय सुब्रमण्यम पर निशाना साधा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट में अनुराग कश्यप ने विजय पर गुब्बार निकाला। उन्होंने कहा कि विजय फिल्ममेकर होने के साथ ‘कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क’ के फाउंडर होने के नाते आर्टिस्ट, राइटर्स और डायरेक्टर्स को रिप्रजेंट करते हैं। ऐसे में उनका एक एआई-जनरेटेड फिल्म बनाने में साथ देना बिल्कुल गलत है। यह उन रचनाकारों से सीधा धोखा है, जिनके टेलेंट पर ये एजेंसियां चलती हैं।
एजेंसियों का मकसद केवल पैसा
अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर आगे एजेंसियों पर निशाना साधते हुए लिखा कि इन्हें केवल पैसे कमाने में दिलचस्पी है। यह आपके लिए एक के बाद एक कई ऑप्शन चुनते हैं, जबतक आप उनको पैसे कमाकर दे रहे हैं। जब आर्टिस्ट से उन्हें प्रोफिट होता नजर नहीं आता तो यह एजेंसियां एआई जेनरेटेड का सहारा लेती हैं। कोई भी एक्टर या कोई भी जो खुद को आर्टिस्ट कहता है और जिसमें हिम्मत है या तो एजेंसी से सवाल करेगा या छोड़ देगा।
विजय पर तंज कसते हुए अनुराग ने उसे ऐसी फिल्म बनाने के लिए ‘स्पाइनलैस’ और कायर करार दिया और ये तक कह डाला कि शाबाश विजय सुब्रमण्यम। आपको शर्म आनी ही काफी नहीं है। आपको गटर में होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 19 के लिए अप्रोच किए गए कौन हैं ये 5 सितारे? कोई टीवी तो कोई है यूट्यूब स्टार