Anurag Kashyap Film: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्म ‘निशानची’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अनुराग की ये फिल्म थिएटर्स में एंट्री कर चुकी है, जो लोगों को पसंद भी आ रही है. इस बीच डायरेक्टर की एक ऐसी भी फिल्म है, जिसकी ना कहानी का पता था और ना ही स्क्रिप्ट का, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने कमाल कर दिया था. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन-सी फिल्म थी, तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
अनुराग कश्यप की कौन-सी फिल्म?
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म ‘कौन’ है. साल 1999 में आई अनुराग कश्यप की इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म की सबसे खास बात ये थी कि इसमें तीन स्टार्स थे. जी हां, फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के अलावा मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह भी थे.
एक्ट्रेस का नहीं था कोई नाम
इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में एक और खास बात थी. दरअसल, इस पूरी फिल्म में उर्मिला मातोंडकर को सिर्फ मैम कहकर बुलाया गया. जी हां, फिल्म में एक्ट्रेस को कोई नाम नहीं दिया गया था. अनुराग कश्यप ने कहा था कि फिल्म की पटकथा से वो खुद ही खुश नहीं थे. जब फिल्म रिलीज हुई थी, तो उसके दो दिन बाद ही वो इससे ऊब गए थे.
आईएमडीबी ने दी इतनी रेटिंग
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सुशांत सिंह ने कहा था कि फिल्म को लेकर कुछ भी फिक्स नहीं था बल्कि इसका मोटा-मोटा खाका तैयार किया गया था. इतना ही नहीं बल्कि इसकी बाउंस स्क्रिप्ट तक भी नहीं थी. हालांकि, फिर भी फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.8 की रेटिंग दी थी. अगर आप आज भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘किसी की गिरकर, तो किसी की डूबने से गई जान…’, फिल्मी दुनिया के वो सितारे, जिनकी मौत पर आज भी सवाल