---विज्ञापन---

पारस कलनावत और निधि शाह ने खोली ‘Anupamaa’ की पोल पट्टी? नाम लिए बिना किए कई खुलासे

Paras Kalnawat And Nidhi Shah on Anupamaa: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में समर और किंजल का किरदार निभाने वाले स्टार्स पारस कलनावत और निधि शाह ने शो को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही सेट पर होने वाले भेदभाव के बारे में बताया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 27, 2024 11:53
Share :

Paras Kalnawat And Nidhi Shah on Anupamaa: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा‘ अपनी कहानी से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहता है। पिछले दिनों मेकर्स ने कहानी को 15 साल आगे बढ़ा दिया जसकी वजह से कुछ चेहरों को छोड़कर पूरी स्टारकास्ट शो से बाहर हो गई। वहीं एक साथ 9 नए चेहरों की रुपाली गांगुली के शो में एंट्री हुई है। इस बीच अनुपमा की पुरानी स्टारकास्ट ने रुपाली गांगुली का नाम लिए बिना मेकर्स पर आरोप लगाए हैं जिसकी वजह से अनुपमा फिर विवादों में आ गया है।

हालिया पॉडकास्ट में पारस कलनावत ने शो से निकाले जाने की बात कहते हुए फैंस को चौंका दिया। साथ ही सीन काटे जाने का आरोप लगाया। उनके अलावा एक्ट्रेस निधि शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए कई खुलासे किए हैं।

---विज्ञापन---

पॉडकास्ट में किए कई खुलासे

‘अनुपमा’ की पुरानी स्टारकास्ट पारस कलनावत, सुधांशू पांडे और निधि शाह हाल ही में बख्तियार ईरानी और अली असगर के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान तीनों स्टार्स ने शो में अपने किरदार, सेट के माहौल और काफी सारी चीजों को लेकर कई खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि एक, दो और तीन करके आपने अनुपमा को छोड़ दिया। इसके पीछे क्या वजह थी? रुपाली गांगुली के साथ काम करना मुश्किल हो गया था? इसका जवाब देते हुए निधि शाह ने कहा, ‘ऐसा नहीं है… वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं।’

बता दें कि निधि शाह का जैसे ही यह जवाब आया तो पारस कलनावत और सुधांशू पांडे हंसने लगे। उनकी हंसी ने होस्ट और होस्ट के मन में कई सवाल पैदा कर दिए। फिर निधि ने कहा कि नहीं वो सच बोल रही हैं। एक्ट्रेस ने इशारों ही इशारों में सेट के दो-तीन लोगों को लेकर हिंट दिया लेकिन साफ कुछ नहीं कहा। निधि ने कहा, ‘अनुपमा के सेट पर दो-तीन लोग ऐसे होते हैं जिनकी वजह से काम करना मुश्किल हो जाता है।’ इस पर बख्तियार ईरानी उनसे पूछते हैं कि वो अभी भी शो में मौजूद हैं जो 3 लोगों की नौकरी खा गए?

यह भी पढ़ें: Shaheer Sheikh को क्यों कहते है ‘इंडोनेशिया का शाहरुख खान’? कपिल के शो में हुआ रिवील

सीन काटे जाने का लगाया आरोप

यह सुनते ही पारस कलनावत ने कहा, ‘मेरे सीन काट दिए जाते थे।’ फिर निधि ने कहा, ‘ऐसा तो मेरे साथ बहुत बार हुआ है। सीन कट जाते थे। कपड़ों को लेकर बहुत दिक्कत होती थी कि इसको क्यों इतने अच्छे कपड़े दिए जा रहे हैं।’ बता दें कि पॉडकास्ट में पारस कलनावत ने काफी कुछ खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘मैं पहला था जिसने शो छोड़ा और यह अचानक हुआ था। मुझे भी नहीं पता था कि मैं शो छोड़ रहा हूं या मुझे निकाला जा रहा है। मैं छोड़ना चाहता था लेकिन वहां पर ऐसा है कि आप छोड़ नहीं सकते आपको निकाला जाता है।’

शो से निकाले गए थे पारस

पारस आगे कहते हैं, ‘मैं चाहता था कि शो में मेरा ट्रैक बढ़े लेकिन मेरा ट्रैक अचानक से खत्म कर दिया गया था। किसने करवाया था यह सब तो बात ही है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सेट पर किसी स्टार के पास इतनी पावर है कि वो उसे हटा दे? चैनल, डायरेक्शन डिपार्टमेंट किसी ने कुछ नहीं कहा? इस पर एक्टर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता चैनल इस मामले में जुड़ेगा। अगर नंबर 1 शो है और किसी ने कहा दिया कि मुझे इस को-एक्टर के साथ शूटिंग करने में दिक्कत है तो कोई भी आपसे उससे सवाल नहीं पूछेगा कि अच्छा आपको दिक्कत है तो चलो इसे हटाओ दूसरा लेकर आओ।’

जब पारस कलनावत से पूछा गया कि प्रॉब्लम किसके साथ थी? तब एक्टर ने कहा कि सबको पता है कि प्रॉब्लम कौन था? यह सुनकर सुधांशु पांडे स्माइल करने लगते हैं। पारस कहते हैं कि वो नाम नहीं लेना चाहते हैं लेकिन सबको पता है। बातचीत के दौरान एक्टर ने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी बात से साफ जाहिर हो रहा था कि वो शायद रुपाली गांगुली के बारे में बात कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Oct 27, 2024 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें