---विज्ञापन---

Anupamaa 31 October Episode Update: रोमिल को लगी पोर्न देखने की लत! अनुपमा के सामने आया उसका सच

Anupamaa 31 October Episode Update: अनुपमा में आज काफी कुछ होने वाला है। आज के एपिसोड में अनुपमा-रोमिल को पोर्न देखते हुए पकड़ लेगी। दूसरी तरफ पाखी को गुरु मां सबके खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 31, 2023 11:47
Share :
Anupamaa 31 October Episode Update
Image Credit: Instagram

Anupamaa 31 October Episode Update: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आज देखने को मिलेगा कि बापूजी वनराज को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करेंगे। वो उसे सुबह-सुबह सैर पर लेकर जाएंगे और लाफिंग क्लब के अपने सभी दोस्तों से इंट्रोड्यूस करवांगे। वहीं, जब सभी लोग हंस रहे होंगे तो बापूजी  वनराज से कहेंगे कि वो भी सबके साथ हंसे मगर वनराज ऐसा करने से साफ इंकार कर देगा। वनराज बताएगा कि जब वो जितना हंसने की कोशिश करता है तब उसे उतना ही रोना आता है। जिस पर बापूजी अपने बेटे को समझाएंगे कि उसे जिंदगी में आगे बढ़ना होगा। वो उसे अपने दोस्तों के बारे में बताएंगे और कहेंगे कि इनके जीवन में आज कुछ भी नहीं है इसके बावजूद वो खुश रहने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani Birthday: अपने पहले बच्चे को अबो्र्ट करने के लिए मजबूर थे एक्टर, क्यों लेना पड़ा था ये फैसला?

---विज्ञापन---

अनुपमा के सामने आया रोमिल का सच

वहीं, आज के एपिसोड की हाईलाइट रहेगी कि अनुपमा के सामने रोमिल का सच आ जाएगा। वो जब रोमिल के कमरे में उसकी किताब लौटाने जाएगी तो वो देखेगी कि रोमिल अपने लैपटॉप में कुछ देख रहा है। दरअसल, रोमिल अपने लैपटॉप में जब पोर्न देख रहा होता है तब अनुपमा उसे रंगे हाथ पकड़ लेती है। इसके बाद अनुपमा सीधे अनुज के पास जाती है और उसे पूरी कहानी बताती है। इसके बाद अनुज और अनुपमा मिलकर अंकुश से बात करते हैं और उसे समझाते हैं कि इस उम्र में ये सब नार्मल है। लेकिन अब अंकुश को एक अच्छे दोस्त की तरह रोमिल से इस बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि जिज्ञासा की वजह से रोमिल किसी गलत रास्ते पर भी जा सकता है।

गुरु मां ने पाखी पर चली चाल

दूसरी ओर कपाड़िया मेंशन में पाखी खुद को इग्नोर फील करती है। आज उसे लगेगा कि सभी लोग डिंपल की वजह से उसे इग्नोर कर रहे हैं। पाखी की इसी फीलिंग का फायदा उठाते हुए गुरु मां फिर से पाखी को भड़काने की कोशिश करेगी। वो पाखी से कहेंगी कि अनुपमा की दुनिया बहुत बड़ी है शायद इसलिए वो अपनी बेटी पर ध्यान नहीं दे पा रही है। गुरु मां पाखी को अपनी तरफ करने की कोशिश करेगी। डिंपल अपनी दोस्त के साथ कॉलेज फेस्टिवल में जाएगी हुए वहां जाकर उसे पॉजिटिव महसूस होगा। तभी डिंपल की दोस्त उसे बताएगी कि इस इवेंट में एक बड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर परफॉर्म करने वाला है।

---विज्ञापन---

शुरू होगी तपेश और डिंपल की कहानी

एपिसोड के आखिर में पाखी की मुलाकात तपेश से होगी ओर वो उसे कहेगी कि तुम्हारा डांस बहुत ही बेकार है। ये सुनकर तपेश भी हैरान रह जाएगा क्योंकि उसकी परफॉरमेंस को लाखो लोग पसंद कर रहे है तो ये लड़की अचानक से ऐसे क्यों बोल रही है। इसके बाद तपेश-डिंपल से अट्रैक्ट हो जाएगा। अब हो सकता है कि आगे जाकर शो में डिंपल और तपेश का अफेयर देखने को मिले। वैसे बाद ये सभी को ये भी पता चलने वाला है कि तपेश गुरु मां मालती देवी का ही बेटा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 31, 2023 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें