---विज्ञापन---

Satish Kaushik: सतीश कौशिक की याद में फिर छलकी अनुपम की आंखे, रोते हुए बताए एक्टर की मौत से कुछ घंटे पहले के शब्द

Anupam Kher On Satish Kaushik: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपने खास दोस्त और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए एक म्यूजिकल नाइट होस्ट की थी। इस इवेंट में तमाम सितारों ने शिरकत की और दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजली दी। इक मौके पर सतीश से […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 15, 2023 12:09
Share :
Anupam Kher On Satish Kaushik
Anupam Kher On Satish Kaushik

Anupam Kher On Satish Kaushik: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपने खास दोस्त और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए एक म्यूजिकल नाइट होस्ट की थी।

इस इवेंट में तमाम सितारों ने शिरकत की और दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजली दी। इक मौके पर सतीश से जुड़े तमाम किस्से-कहानियां भी सुनाए गए और सभी ने सतीश को याद किया।

---विज्ञापन---

सतीश कौशिक को याद करते हुए छलकी अनुपम खेर की आंखे

वही, इस इवेंट में सतीश कौशिक को याद करते हुए अनुपम खेर की आंखें भर आई। वहीं, इस मौके पर अनिल कपूर की आंखें भी नम हो गई। सतीश कौशिक को याद करते हुए अनुपम ने कहा कि- “सतीश तो चला गया लेकिन हमारी दोस्ती तमाम उतार-चढ़ावों से बची रही और हमें जो सबसे शानदार तोहफा दिया है, उसे देखा है।

मैं इससे अकेले नहीं निपट सकता- अनुपम 

अनिल ने सतीश के लिए एक छोटा सा ऑडियो-विजुअल तैयार किया है, हम उसे देखेंगे और फिर मैं अनिल से आने और बात करने के लिए गुजारिश करूंगा। ” वहीं, अनिल ने लगातार इशारा किया कि वह मंच पर नहीं जाएंगे और अनुपम ने उनसे कहा कि “तुम्हें आना ही पड़ेगा, नहीं नहीं, तुम्हें आना ही पड़ेगा, ठीक है, मैं भी इससे निपट रहा हूं, मैं इससे अकेले नहीं निपट सकता।”

---विज्ञापन---

‘चिंता मत करो, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं’- सतीश कौशिक

वहीं, अनुपम ने आगे कहा कि- “9 और 7 तारीख को वह मेरे बर्थडे पर आए उन्होंने मुझे फोन किया, मैंने कहा, ‘तू बहुत थक गया साउंड कर रहा है’, ऐसा कर अस्पताल में चला जा, चेक-इन कर, खुद को एडमिट मत करो, जाओ और चेक इन करो, तो सतीश ने कहा, ‘चिंता मत करो, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं।’

वह बहुत टैलेंटेड था- अनुपम

इसके आगे अनुपम ने कहा कि- “(उसे) कभी-कभी कम आंका जाता था लेकिन वह बहुत टैलेंटेड था। उसने कभी खुद को मार्केट में उतारने का फैसला नहीं किया., वह अमेजिंग था।” फिर अनुपम ने अनिल को मंच पर उनके साथ आने के लिए कहा, “हीरो हमेशा रोते हैं, आओ और दोस्त रोते हैं।”

रोते रहे अनुपम

हालांकि, कुछ कदम चलने के बाद अनिल टूट गए और उन्होंने अपने हाथ से इशारा किया कि वह मंच पर अनुपम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे और अपनी सीट पर लौट आये। इसके बाद अनुपम ने कहा कि “आजा (आओ) ठीक है,” जैसे ही वह भी रोने लगे, अनुपम ने कहा कि “अनिल तू पागल है, मैं ठीक ठाक जरा सा था।”

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Apr 15, 2023 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें