---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Anu Aggarwal को नहीं मिली थी ‘Aashiqui’ की पूरी फीस? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

1990 की 'आशिकी' फिल्म से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने अपनी पहली फिल्म को लेकर एक अहम बात बताई है। उन्होंने कहा कि फिल्म काफी हिट होने के बावजूद उन्हें अब तक पूरे पैसे नहीं मिले हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 19, 2025 16:46

अनु अग्रवाल 1990 में आई अपनी पहली फिल्म ‘आशिकी’ से मशहूर हुई थीं। उन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘आशिकी’, जो उस समय काफी बड़ी हिट थी और जिसने लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों में से एक मानी जाती है। अनु ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आज तक इस फिल्म के पूरे पैसे नहीं मिले हैं।

अनु अग्रवाल ने क्या कहा ?

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अनु ने बताया, “मुझे आज तक ‘आशिकी’ के पूरे पैसे नहीं मिले। सिर्फ 60% मिले हैं, 40% अभी भी बाकी हैं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने कहा, “नहीं, कोई बात नहीं। मैंने मॉडलिंग से काफी पैसा कमाया। मैं ब्रांड एम्बेसडर भी बनी। मैं भारत की पहली एक्ट्रेस ब्रांड एम्बेसडर में से एक हूं। उस समय सिर्फ क्रिकेटर्स ही ब्रांड एम्बेसडर बनते थे। तो मैंने सोचा छोड़ो, ये मेरी तरफ से उनका गिफ्ट है।”

---विज्ञापन---

आशिकी को टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स ने मिलकर बनाया था। इसमें अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय भी लीड रोल में थे। फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण ने तैयार किया था और इसके गाने ‘धीरे धीरे से’ और ‘नजर के सामने’ आज भी बहुत पसंद किए जाते हैं। इस फिल्म के बाद अनु ने गजब तमाशा, किंग अंकल और राम शास्त्र जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 1999 में एक कार एक्सीडेंट के बाद उनका करियर अचानक रुक गया। इस हादसे में वह 29 दिन तक कोमा में रहीं, और ठीक होने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी नहीं की। उनकी आखिरी फिल्म 1996 में आई रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ थी।

“फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का असर”

इंटरव्यू में अनु ने यह भी बताया कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का बहुत असर था। उन्होंने कहा, “यह बहुत गंदा काम था। आज मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। अगर आज कोई फिल्म करूं, तो बता सकती हूं कि अब ये पहले से भी ज्यादा गंदा हो गया है। उस वक्त सब कुछ छुपकर होता था। दाऊद इब्राहिम जैसे लोग इंडस्ट्री को कंट्रोल करते थे। जो भी पैसा आता था, वह अंडरवर्ल्ड से आता था। उस समय का माहौल बिल्कुल अलग था।”

ये भी पढ़ें-Achint Kaur ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, जानिए वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने क्या कहा?

 

 

 

First published on: May 19, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें