---विज्ञापन---

Video: एंटीलिया के जितना सुंदर है Ankita Lokhande का 8BHK घर, यकीन नहीं तो देख लें झलक

Ankita Lokhande Birthday Special: अंकिता लोखंडे वो एक्ट्रेस हैं जो अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। आज एक्ट्रेस का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनके स्वीट होम की एक झलक देख लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 19, 2024 10:46
Share :
Ankita Lokhande
अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande Birthday Special: पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचानी जाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का आज बर्थडे है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी पति विक्की जैन संग सारी लाइमलाइट लूट ली थी। वहीं हाल ही में वो अंकिता लाफ्टर शेफ्स से भी खूब चर्चा में रही हैं। तगड़ी फैन फॉलोइंग वाली एक्ट्रेस का लाइफ स्टाइल इतना रॉयल है कि हर कोई देखता ही रह जाता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनका आलीशान होम स्वीट होम देखने वाले कहते हैं। जो टॉपिक ऑफ द डिशक्शन बन गया था, अगर आपने नहीं देखा तो देख लीजिए एक झलक…

8BHK घर की मालकिन हैं अंकिता

अंकिता लोखंडे अक्सर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। वो अपने पति से ज्यादा फेमस हैं, तभी तो जहां से भी निकलती हैं वहां पर फैंस की लाइन लग जाती है। अंकिता का घर भी उन्हीं की तरह फेमस होता जा रहा है। एक्ट्रेस 8BHK घर की मालकिन हैं जो मुंबई में है। ये घर अंकिता को उनके बर्थडे पर पति विक्की जैन ने गिफ्ट किया था। उनकी इस घर से कई सारी यादें जुड़ी हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 नॉमिनेटेड कंटस्टेंट की लिस्ट में बड़े बदलाव, जानें कौन से नए नाम, कौन सेव

एंटीलिया से की गई अंकिता के घर की तुलना

अंकिता लोखंडे के घर की तुलना एंटीलिया से की है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि बिग बॉस से फेमस हुए तहलका भाई ने की है। उन्होंने अपने एक ब्लॉग ने बताया था कि अंकिता का घर एंटीलिया से कम नहीं है। उनके घर में कई सारी सुविधाएं हैं, जो हजारों करोड़ों रुपये का है। इस घर में तीन स्वीमिंग पूल और एक होम थिएटर भी है।

घर की है व्हाइट थीम

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के स्वीट होम की थीम पूरी व्हाइट है। इस घर में हर कमरे से एक बालकनी खुलती है। अंकिता का ये घर 8BHK है जिसे उन्होंने रेनोवेट करवाकर 5 BHK के में तब्दील करवाया है। लिविंग रूम बहुत स्पेसियस है जिसमें आलीशान सोफे लगे हैं। वहीं See फेसिंग ये घर कई अन्य लग्जरी सुविधाओं से लैस है।

यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रही Hina Khan ने शेयर किया खास पोस्ट- लिखा- ‘बिना गलती के आराम करो’

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 19, 2024 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें