Ranbir Kapoor ED Summoned: हाल में एनिमल (Animal) में नजर आने वाली रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev App Case) में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन जारी किया गया था, जिसके बाद केस में नया ट्विस्ट आया है। हाल में ED जुड़ सूत्रों ने एक मीडिया हाउस को बताया कि ‘रणबीर को महादेव मनी-लॉन्ड्रिंग मामले (Mahadev Money-Laundering Cases) में आरोपी नहीं बनाया गया है, बल्कि उनको इस ऐप को प्रमोट करने के लिए मिले पैसे की जानकारी लेने के लिए बुलाया गया है। ईडी की ओर से भेजे गए समन में रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित ED कार्यालय में बुलाया गया है।
खबरों की माने तो इस मामले में लगभग 14-15 दूसरी हस्तियों और एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं और उन्हें भी जल्द ही तलब भी किया जाएगा। सुत्रों ने आगे बताया कि ‘इस मामले में ईडी द्वारा रणबीर कपूर को सट्टेबाजी के कारोबार के लेन-देन को समझने के लिए बुलाया गया है। उनका इस मामले में आरोपी नहीं माना गया’।
यह भी पढ़ें: स्ट्रिक्ट डाइट के कारण इन एक्ट्रेस की खराब हुई हालत, कोई सेट पर हुई बेहोश तो किसी की चली गई जान
महादेव बेटिंग ऐप केस में आरोपी नहीं हैं Ranbir Kapoor
ईडी से जुड़े सुत्रों की माने तो ‘ऐप प्रमोशन के दौरान मिले पैसे की जानकारी ईड रणबीर से लेना चाहती है, जो पूछताछ का एक जरूरी हिस्सा है’। उन्होंने बताया कि ‘रणबीर इस मामले में किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, लेकिन घोटाले को समझना बहुत जरूरी है’।
ऐप सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रमोशन कंपनी दुबई से चलाई जा रही थीं। ये कथित तौर पर नए कस्टमरों को नॉमिनेट करने, आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के एक लेयर्ड वेब के जरिए पैसा शोधन करने के लिए ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे।
सौरभ चंद्राकर की शादी में कई स्टार्ट पहुंचे थे
साथ ही ईडी के सूत्रों ने मीडिया हाउस से इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘इस साल फरवरी में 28 साल के सौरभ चंद्राकर की शादी और सितंबर में कंपनी की सक्सेस पार्टी में श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा और समेत दूसरे 17 बॉलीवुड हस्तियां शामिल थी, जो ED की जांच के दायरे में हैं।