---विज्ञापन---

स्ट्रिक्ट डाइट के कारण इन एक्ट्रेस की खराब हुई हालत, कोई सेट पर हुई बेहोश तो किसी की चली गई जान

Bollywood Actresses On Heavy Diet: हाल में फिल्म निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की मौत को लेकर खुलकर बात की थी। इसी दौरान उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस हमेशा अच्छा दिखने के लिए काफी कुछ किया करती थीं। वो हैवी वर्कआउट से लेकर हैवी […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 5, 2023 13:51
Share :
Bollywood Actresses On Heavy Diet
Bollywood Actresses On Heavy Diet

Bollywood Actresses On Heavy Diet: हाल में फिल्म निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की मौत को लेकर खुलकर बात की थी। इसी दौरान उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस हमेशा अच्छा दिखने के लिए काफी कुछ किया करती थीं। वो हैवी वर्कआउट से लेकर हैवी डाइट फॉलो किया करती थी, जिसके चलते कभी-कभी एक्ट्रेस ब्लैकआउट हो जाया करती थीं। एक्ट्रेस इतनी हैवी डाइट किया करती थीं, कभी-कभी बिना नमक का खाना तक खाया करती थीं और काफी दिनों तक खाने को अवॉइड भी किया करती थीं।

क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जो इतनी हैवी डाइट पर रहा करती थीं। जी हां.. इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी हैवी डाइट के चर्चे चारों और फैंले हैं, जिसके चलते एक्ट्रेसेस को कई तरह की बीमारी के साथ-साथ बेहोशी और किडनी फेल फेल होने तक की नौबत आ गई थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: कमाई में ‘जवान’ को मात देते हुए ‘फुकरे 3’ निकली आगे, जानें सातवें दिन कैसा रहा ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ का हाल?

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

इंस्डट्री की टॉप एक्ट्रेस और ‘पटौदी’ खानदान की बहू करीना कपूर खान भी एक समय पर अपने जीरो फिगर के लिए जानी जाती थीं। हालांकि, अपनी फिगर को एक्ट्रेस काफी सजग भी रहा करती थीं। फिल्म ‘टशन’ के ‘छलिया’ गाने में एक्ट्रेस की जीरो फिगर ने सभी को हैरान कर दिया था। अपने इस फिगर को बरकरार रखने के लिए हैवी डाइट प्लान फॉलो किया था, जिसके चलते एक बार ‘टशन’ फिल्म के सेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। वो अपने ‘छलिया’ गाने के लिए काफी समय से बस ‘ऑरेंज जूस’ ले रही थीं वो भी बेहद कम मात्रा में।

निया शर्मा (Nia Sharma)

ऐसा ही कुछ हाल छोट पर्दे की एक्ट्रेस निया शर्मा का भी हैं। एक्ट्रेस के गाने ‘फूंक ले’ में एक्ट्रेस के फिगर ने सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन इस फिगर के लिए एक्ट्रेस ने काफी हैवी डाइट का सहारा लिया था। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘इस गाने की तैयारी के लिए उनके पास महज 7 दिन थे, जिसके चलते बेस्ट लगने के लिए बहुत नर्वस थीं’।

एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने में अच्छा दिखने के लिए उन्होंने बस डाइट ही नहीं बल्कि खाना बिल्कुल छोड़ दिया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस भूखे पेट वर्कआउट और साइकिलिंग जैसी एक्टिविटीज किया करती थी और हर दिन 3 घंटे रिहर्सल भी। एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि वो कई बार रिहर्सल के दौरान बेहोश हो जाया करती थीं।

Mishti Mukherjee Dies Of Kidney Failure Due To Keto Diet

Mishti Mukherjee Dies Of Kidney Failure Due To Keto Diet

मिष्टी मुखर्जी (Mishti Mukherjee)

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी के लिए बी हैवी डाइट करना काफी भारी पड़ गया था, जिनसे एक्ट्रेस की जान तक ले ली। जी हां… मिष्टी साल 2020 में दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं और उनकी मौत की वजह किडनी फेलियर था। इतना ही उनके पब्लिसिस्ट ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में इस बात को कबूल किया था कि कीटो डाइट की वजह से एक्ट्रेस की किडनी फेल हो गई थी।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

अक्षय कुमार की फिल्म ‘तीस मार खान’ में कैटरीना कैफ का गाना ‘शीला की जवानी’ में उनके टोंट फिगर ने सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन गाने में ऐसा दिखने के लिए एक्ट्रेस को हैवी डाइट का सहारा लिया। कैटरीना ने 6 महीने इस गाने के लिए जमकर मेहनत की थी। गाने की कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैटरीना पूरा दिन शूट करने के बाद रात में वर्कआउट किया करती थीं।

उन्होंने डाइट के चक्कर में शुगर और नमक लेना बंद कर दिया था। एक्ट्रेस थकी होने के बाद भी वर्कआउट करती थीं और शूट के वक्त पानी पीना भी बहुत कम कर दिया था, जिसके चलते कैटरीना बैकपेन और पेट दर्द से लगातार परेशान रहती थीं। पूरे शूट में उन्हें कई बार डॉक्टर को दिखाना पड़ा था।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 05, 2023 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें