---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mr India: जब श्रीदेवी के लिए भिड़ गए थे भाई बोनी और अनिल कपूर, बीच में छोड़ दी थी मिस्टर इंडिया की शूटिंग

Mr India: फिल्म मिस्टर इंडिया की रिलीज को 35 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी। रिलीज के इतने सालों बाद भी इस फिल्म को याद किया जाता है। ये फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। आइए आज आपको बताते हैं फिल्म मिस्टर इंडिया से […]

Author Edited By : Shivani Misra Updated: Jun 7, 2023 16:07
35 YEARS OF MR INDIA, boney kapoor, sri devi, anil kapoor
35 YEARS OF MR INDIA

Mr India: फिल्म मिस्टर इंडिया की रिलीज को 35 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी। रिलीज के इतने सालों बाद भी इस फिल्म को याद किया जाता है। ये फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। आइए आज आपको बताते हैं फिल्म मिस्टर इंडिया से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

बोनी-अनिल में हो गई थी भिड़ंत (Mr India)

प्रोड्यूसर बोनी कपूर और सुरिंदर कपूर की इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरिश पुरी लीड रोल में थे। फिल्म को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था। वैसे तो अनिल कपूर और श्रीदेवी ने कई फिल्में साथ में की थी। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी थी लेकिन कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा भी था जब श्रीदेवी की वजह से अनिल अपने भाई से नाराज हो गए थे। फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान ही अनिल और उनके भाई बोनी कपूर में भिड़त हो गई थी।

---विज्ञापन---

श्रीदेवी के दीवाने हो गए थे बोनी

दरअसल बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह श्रीदेवी को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। वह उन्हें किसी भी कीमत पर अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें उनकी मां को भी मनाना पड़ा था। उन्होंने बताया था कि श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया ऑफर की तो उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने 10 लाख रुपए फीस मांगी, जिस पर बोनी ने उन्हें 11 लाख का ऑफर दिया। वहीं दूसरी ओर अनिल का पैसा भी फिल्म में लगा था। श्रीदेवी को इतनी बड़ी रकम देना उन्हें पसंद नहीं आया। अनिल ने उस वक्त तो बोनी से कुछ नहीं कहा।

ये भी पढ़ेंः सफलता के बाद भी सुनील दत्त को घर-कार रखना पड़ा था गिरवी, जानें क्यों?

---विज्ञापन---

फिल्म के सेट से चले गए थे अनिल कपूर

सूत्रों की मानें तो इसके बाद श्रीदेवी को अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। उस वक्त भी बोनी ने उनकी मदद की। इसके चलते अनिल, बोनी से भिड़ गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने मिस्टर इंडिया का सेट भी छोड़ दिया था और फिल्म तक करने से मना कर दिया था। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने उन्हें फोन करके मनाया और वे कुछ शर्तों के बाद ही सेट पर वापस लौटे थे।

ये भी पढ़ेंः गुरु मां ने अनुपमा को सौंपी इतनी बड़ी जिम्मेदारी, बौखला जाएगा नुकल

सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म

दरअसल कहा जाता है कि सेट पर लौटने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन का काम अपने हाथ में लिया था और प्रॉफिट में से भी काफी बड़ा हिस्सा अपने नाम किया था। बाद में ये फिल्म सुपरहिट साबित हुआ थी। 2 करोड़ के बजट में बनी बोनी कपूर की इस फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। बता दें कि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में फिल्म हम पांच से की थी। इसके बाद उन्होंनो वो 7 दिन, मि. इंडिया, रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, लोफर, जुदाई, सिर्फ तुम, पुकार, शक्ति, खुशी, नो एंट्री, तेवर, मॉम, रन जैसी कई फिल्में बनााई।

First published on: Jun 07, 2023 04:07 PM

संबंधित खबरें