अनन्या पांडे को हाल ही में फिल्म ‘केसरी 2’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने बेहद शानदार एक्टिंग की और लोगों को उनका किरदार बेहद पसंद भी आया। वहीं, अब अनन्या के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, अनन्या पांडे ने अपने नाम एक और बड़ा अचीवमेंट कर लिया है। ना सिर्फ अनन्या बल्कि ईशान खट्टर का नाम भी इसमें शामिल है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
30 अंडर 30
दरअसल, फोर्ब्स (इंटरनेशनल बिजनेस मैगजीन) की 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट में अनन्या पांडे का नाम शामिल हो गया है। जी हां, हाल ही में फोर्ब्स ने अपनी 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में 30 साल से कम उम्र के अलग-अलग फील्ड के युवा लोगों के नाम शामिल होते हैं। वहीं, साल 2025 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में अनन्या पांडे ने भी एंट्री मार ली है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ईशान खट्टर का नाम भी शामिल
अनन्या पांडे के इस अचीवमेंट से उनके फैंस भी बेहद खुश हैं और एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा अगर ईशान खट्टर की बात करें तो फोर्ब्स 2025 की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल हुआ है। बता दें कि हाल ही में ईशान को ‘रॉयल्स’ वेब सीरीज में देखा गया है। लोगों ने उनकी इस सीरीज को भी खूब प्यार दिया है। गौरतलब है कि ईशान खट्टर कई हिंदी फिल्मों और इंग्लिश वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।
सिंगर अनुव जैन
वहीं, अब फोर्ब्स 2025 की लिस्ट में शामिल होकर ईशान ने अपने नाम एक और बड़ा अचीवमेंट कर लिया है। हालांकि, ईशान लंबे टाइम से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने ये अचीवमेंट हासिल किया है और इससे लोगों को थोड़ी हैरानी भी हो रही है। साथ ही फोर्ब्स की लिस्ट में सिंगर अनुव जैन का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Nusraat Faria अरेस्ट, क्या है मामला?