Anant-Radhika Engagement: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant Engagement) संग सगाई हो गई है, ये उद्योगपति वीरेन मर्चेंट (viren merchant) की बेटी हैं। सगाई समारोह मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया में संपन्न हुआ है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सगाई के मौके (Anant-Radhika Engagement) पर राजनीतिक जगत, फिल्मी जगत, उद्योग जगत, और क्रिकेट जगत से तमाम हस्तियां समारोह में गईं। सभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शुभकामनाएं देने एंटीलिया पहुंचे थे।
[embed]औरपढ़िए -सुकेश ने Nora Fatehi को भी दिया घर और लग्जरी लाइफस्टाइल का लालच, अब सच से उठा पर्दा
आपको बता दें कि राजनीतिक जगत से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे पहुंच थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी दोनो को शुभकामनाएं देने एंटीलिया पहुंचे थे। जबकि, फिल्मी जगत से खासतौर पर सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, बोनी कपूर, अर्जुन कपुर सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।
[embed]औरपढ़िए- शाहरुख से लेकर दीपिका, ऐश्वर्या तक… Anant-Radhika की Engagement में शामिल हुए ये सितारे, देखें फोटोज
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने के अंतिम हफ्ते में अनंत और राधिका की रोके की रस्म पूरी की गई थीं। हालांकि, अब दोनों की सगाई हो गई है। सगाई की पूरी रस्म गुजराती रीति रिवाज के साथ की गई है।
औरपढ़िए -मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें