Amrapali Dubey Rakesh Mishra: दिवाली 2025 के मौके पर भोजपुरी ने धमाका हुआ है. जहां ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ को लॉन्च किया गया. वहीं, चर्चा भी जोरों पर शुरू हो गई कि भोजपुरी स्क्रीन पर जल्द ही एक नई जोड़ी देखने के लिए मिल सकती है. वो कोई और नहीं बल्कि राकेश मिश्रा और आम्रपाली दुबे की है. हाल ही में यूट्यूब चैनल ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ के लॉन्चिंग इवेंट में दोनों स्टार्स को साथ में स्पॉट किया गया, जिसके बाद लोग स्क्रीन पर भी दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ के इवेंट में राकेश मिश्रा और आम्रपाली दुबे ने मीडिया से मजेदार बातें की. साथ ही एक्टर और सिंगर ने यूट्यूब क्वीन के लिए कई गाने भी गाए. इसी बीच उन्होंने हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘आग हई’ और ‘मुखिया जी’ भी गाया. आम्रपाली ने बताया कि गाना ‘मुखिया जी’ के हिट होने के बाद वह उन्हें इसी नाम से ही बुलाती हैं. इस दौरान दोनों के बीच कमाल का बॉन्ड और केमिस्ट्री देखने के लिए मिली. दोनों को साथ में काफी पसंद किया गया, जिसके बाद चर्चा जोरों पर शुरू हो गई कि ‘सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड’ दोनों स्टार्स को स्क्रीन पर साथ ला रहा है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, फैंस इन्हें साथ में देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मैं फिल्मी परिवार से…’, सलमान ने शाहरुख को बताया आउटसाइडर, तो किंग खान ने दिया ये जवाब
भोजपुरी फिल्म अभीनेत्री अम्रपाली दुबे ने कहा , ‘मैं समझती हूं कि भोजपुरी संगीत हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है और मुझे लगता है कि यह चैनल भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा.’

यह भी पढ़ें: ‘रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी…’, ‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान ने निकाली अमाल की हेकड़ी; दे दी लास्ट वॉर्निंग
राकेश मिश्रा का लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग
इसके साथ ही राकेश मिश्रा के लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग के बारे में बात की जाए तो सोल्फा म्यूजिक वर्ल्ड से पहला गाना भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे राकेश ने गाया है और उनके साथ ही चाहत सिंह पर इसे फिल्माया गया है. गाने को राकेश के साथ ही पुनिता प्रिया ने गाया है. इसमें भोजपुरी सिंगर और चाहत सिंह के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. आपको बता दें कि राकेश मिश्रा को भोजपुरी गाना ‘राजा जाईं ना बहारिया’ है, जिसे 100-200 नहीं बल्कि 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Jatadhara Movie: सिर पर मुकुट, ढेर सारे सोने के गहने, सोनाक्षी सिन्हा ने बताया ‘जटाधारा’ में कैसे बनीं धन पिशाचिनी