---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2 में क्या Ammy Virk करेंगे Diljit Dosanjh को रिप्लेस? सच आया सामने

पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। सिंगर इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। इस बीच रूमर्स हैं कि एमी विर्क ने फिल्म में दिलजीत को रिप्लेस कर रहे हैं। विर्क ने इस पर अब रिएक्शन दे दिया है।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jun 27, 2025 18:40
Ammy Virk, Diljit Dosanjh, Border 2
एमी विर्क ने फिल्म की एंट्री पर क्या कहा? image credit- instagram

पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों जमकर लाइमलाइट में हैं। दिलजीत जमकर विवादों में हैं और उनके बैन की मांग भी उठ रही है। इस बीच सुनने में आया था कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म में रिप्लेस किया जा रहा है और एमी विर्क फिल्म का हिस्सा होंगे। इस बीच अब एमी विर्क ने फिल्म में अपनी एंट्री की रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं कि एमी विर्क ने क्या कहा है?

क्या फिल्म में हुई एमी की एंट्री?

एमी विर्क की टीम के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि ये सिर्फ रूमर्स है और अभी तक हमें इसके लिए किसी का कॉल नहीं आया है। एमी की टीम से इस बयान के बाद साफ है कि सिंगर विर्क को अभी फिल्म का ऑफर नहीं मिला है और फिल्म में उनकी एंट्री को लेकर सिर्फ रूमर्स उड़ रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर बवाल

दिलजीत की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आई। फिल्म के ट्रेलर में हानिया को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दिलजीत के बैन की मांग की। इतना ही नहीं बल्कि सिंगर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को भी बैन करने के लिए कहा जाने लगा। हालांकि, दिलजीत ने इस पर कहा था कि जब फिल्म शूट हुई थी तब सब सही था और अब जो भी सिचुएशन है वो हमारे हाथ में नहीं है।

दिलजीत दोसांझ के बाहर होने की अटकलें

वहीं, अगर दिलजीत की फिल्म ‘बॉर्ड2’ की बात करें तो इसमें दिलजीत के अलावा सनी देओल, अहान शेट्टी सहित कई स्टार्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि, अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या दिलजीत दोसांझ इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखने वाली बात होगी कि दिलजीत फिल्म में नजर आएंगे या नहीं? हालांकि, इसका पता समय के साथ ही लगेगा।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD का एक साल पूरा, मेकर्स ने यूं किया सेलिब्रेट, लिखा स्पेशल पोस्ट

First published on: Jun 27, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें