70th. Filmfare Awards: अहमदाबाद के ईकेए एरिना में 11 अक्टूबर की रात को फिल्मफेयर 2025 का आयोजन किया गया था. इस इवेंट की शोभा बढ़ाने के लिए तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए. अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर, तो आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. हालांकि, इस दौरान आलिया भट्ट अपना अवॉर्ड लेने के लिए इवेंट में मौजूद नहीं थीं. अभिषेक बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को भी इस इवेंट में सम्मान मिला, जिसकी पोस्ट अब बिग बी ने शेयर की है.
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बिग बी ने अपने, जया और अभिषेक के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की ट्रॉफी की फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए महानायक ने इसके कैप्शन में लिखा कि एक ही परिवार, एक ही परिवार के तीन सदस्य, तीनों का एक ही काम और एक ही दिन तीन अवॉर्ड.
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बच्चन परिवार को मिला सम्मान
इसके आगे बिग बी ने लिखा कि 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में अभिषेक को बेस्ट एक्टर, जया और मुझे सिने आइकन सम्मान मिला. ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य और जनता के प्रति आभार… सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. अब अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं और बिग बी को बधाई दे रहे हैं.
बिग बी कई बार मिला चुका है फिल्मफेयर सम्मान
इसके अलावा अगर अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने सिनेमा का कई बड़ी और हिट फिल्में दी हैं. बिग बी ने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है. अमिताभ बच्चन को इसके पहले भी फिल्मफेयर के अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. उनके अब तक के पूरे करियर में उन्हें 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बॉलीवुड के किस स्टार को मिले? इस लिस्ट में महानायक दूसरे नंबर पर आते हैं.
अभिषेक बच्चन को पहली बार मिला ये अवॉर्ड
वहीं, अगर अभिषेक बच्चन की बात करें तो ये तो सभी जानते हैं कि उनका सिनेमा का सफर 25 साल का हो चुका है. अभिनेता के उनके इतने लंबे करियर में पहली बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसलिए अभिषेक बच्चन के लिए बेहद खास है. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की खास बात ये रही कि इस बार बच्चन परिवार को 3 अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें जया, बिग बी और अभिषेक बच्चन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Kantara: Chapter-1 का क्लाइमैक्स सीन शूट करना नहीं था आसान, Rishab Shetty ने दिखाई पैरों की हालत