Amitabh Bachchan Emotional Post: अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल बांधने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते। जब-जब अभिषेक की कोई फिल्म आती है, तो बिग बी अपने बेटे के सबसे बड़े चीयरलीडर बन जाते हैं। अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेटे के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया है। बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘1 साल में तीन फिल्में बनाईं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं- आई वांट टू टॉक, हॉउसफुल 5, कालीधार लापता… और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सबसे अलग, किरदार; कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं… सब में यही लगा कि यही किरदार है…।’
T 5444 – एक साल में तीन ( ३ ) फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकाएँ – I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata ..
और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार ; कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है ..
ऐसा, आज के युग में…---विज्ञापन---— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2025
अमिताभ बच्चन ने बेटे के नाम लिखा स्पेशल पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘ऐसा, आज के युग में देखना, अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया! मेरे हृदय से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार। हां! तुम मेरे बेटा हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता। और अभी साल का अंत नहीं हुआ है, न जाने क्या-क्या गुण और दिखाओगे!’ आपको बता दें, ‘मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता’, अमिताभ बच्चन ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि अक्सर जब भी वो बेटे के लिए तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर करते हैं, तो लोग उन्हें ट्रोल कर देते हैं।
hahaha .. super idea .. 🤣 .. and what a performance .. the reserve , the unobvious , just simply perfect .. LOve and wishes Bhaiyu https://t.co/D9xRhNkjPS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 2, 2025
trending World No 1 .. what an achievement Abhishek .. my love and blessings ever .. https://t.co/3ONbhEFQIw
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2025
i would vouch for that .. love you Bhaiyu https://t.co/zdGXWETXe9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 8, 2025
super super super .. well done .. love you Bhaiyu https://t.co/TL7GJiuPY7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2025
ट्रोलिंग के बावजूद तारीफ करने से नहीं रुकते बिग बी
हालांकि, अमिताभ बच्चन लोगों को इग्नोर करके बेटे के काम को देखकर न सिर्फ खुश होते हैं, बल्कि एक प्राउड पिता की तरह उसपर नाज भी जताते हैं। आपको बता दें, 11 जुलाई को भी अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की फिल्म की कामयाबी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘सुपर, सुपर, सुपर… बहुत बढ़िया… लव यू भय्यू।’ इसके अलावा जूनियर बच्चन की फिल्म ‘कालीधार लापता’ जब नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही थी, तब भी अमिताभ ने इस पर पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जताई थी।
इस वैरायटी Variety को मैं प्रणाम करता हूँ , और अपने पुत्र की सराहना करता हूँ ! जी हाँ, पिता हूँ मैं उसका, और मेरे लिये मेरा पुत्र अभिषेक सराहना करने योग्य है 🙏❤️❤️ https://t.co/XcvgtrDM6d
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 28, 2025
यह भी पढ़ें: ‘पति पत्नी और पंगा’ से होगी 3 नेपो हसबैंड्स की एंट्री, विक्की जैन और राज कुंद्रा को देंगे टक्कर
जमकर बेटे की तारीफ करते हैं अमिताभ बच्चन
बेटे अभिषेक बच्चन और उनके काम से जुड़े किसी भी पॉजिटिव पोस्ट को आप अमिताभ के अकाउंट पर देख सकते हैं। वो अपने बेटे से जुड़े सभी पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रीशेयर करते हैं। आपको बता दें, 28 जून को भी बिग बी ने बेटे के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर कहा था, ‘इस वैरायटी को मैं प्रणाम करता हूं और अपने पुत्र की सराहना करता हूं! जी हां, पिता हूं मैं उसका और मेरे लिए मेरा पुत्र अभिषेक सराहना करने योग्य है।’