Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन सिनेमाजगत में अपनी एक अलग ही पहचान रखते है। एक्टर की एक्टिंग का हर कोई ऐसा दीवाना है, जिसकी कोई सीमा नहीं। फिल्मों से लेकर रियल लाइफ तक बिग बी ने अपने हर किरदार को बेहद शानदार तरीके से निभाया है। आज अभिनेता का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास किस्से बताने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं…
यह भी पढ़ें- ‘दीदी कपड़े पहनकर एहसान क्यों कर रही हो?’ Nia Sharma का लेटेस्ट वीडियो देख ट्रोलर्स ने उठाए सवाल
अमिताभ बच्चन ने शुरू किया था करियर
आज से करीब 40 से 45 साल पहले की अगर बात करें तो उस समय अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले एक्टर ‘आल इंडिया रेडियो’ गए थे और सोचा था कि इसी में अपना करियर बनाएंगे। वो दौर ऐसा था कि उस समय अमीन सयानी ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के अनाउंसर हुआ करते थे।
अमीन सयानी रेडियो की दुनिया की जानी-पहचानी आवाज
बता दें कि अमीन सयानी की आवाज रेडियो की दुनिया जानी-पहचानी आवाज है। हर कोई उनकी आवाज का दीवाना होता था। इस दौरान बिग बी ने भी वहां पर जॉब के लिए एप्लाई किया था और उनकी जॉब की एप्लीकेशन अमीन सयानी के पास ही गया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक समय था जब मैं बहुत बिजी था और उस टाइम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ऑडिशन देने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी आवाज सुने बिना ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
भारतीय सिनेमा अपना एक शानदार अभिनेता खो देता- अमीन
हालांकि इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके कुछ टाइम के बाद ही मैंने उनकी फिल्म ‘आनंद’ देखी थी और उस समय जब मैंने उनकी आवाज को सुना तो वो मुझे बहुत ही बेमिसाल लगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे अपने उस इंकार पर आज बहुत ही बुरा लगता है, लेकिन दूसरी तरफ सोचता हूं कि जो हुआ अच्छा ही हुआ। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर आज वो रेडियो में होते तो शायद मैं सड़क पर होता। साथ ही भारतीय सिनेमा अपना एक शानदार अभिनेता खो देता।