Allu Arjun: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिन कुछ उपद्रवियों ने अल्लू के घर पर पथराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। उनके जुबली हिल्स स्थित घर पर हमले में घर के कुछ गमले भी टूटे, लेकिन गनीमत की बात ये है कि किसी को चोट नहीं लगी। इस पूरे मामले में जेएसी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है। वहीं पुलिस ने उन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है।
अल्लू ने पहली बार तोड़ी अपनी चुप्पी
दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक बच्चे को भी चोट लगी जिसकी हालत गंभीर है और वो अस्पताल में एडमिट हैं। इस मामले में अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में भी काटनी पड़ी, अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि इस हादसे के लिए मेरी और मेरे परिवार वालों की सहानुभूति है। मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाना और गलत आरोप लगाना मेरा मेरा कैरेक्टर एसेसिनेशन है। उन्होंने उन लोगों से रिक्वेस्ट भी की कि उनके प्रति ऐसी अपमानजनक बातों को न किया जाए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इस बार शॉकिंग ट्रिपल इविक्शन! Digvijay Rathee के बाद कौन 2 होंगे बाहर?
बीते दिन अल्लू के घर पर हुआ हमला
अल्लू अर्जुन के घर पर बीते दिन कुछ हमलावरों ने हमला किया। इस हमले में उनके घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और फूलों का गमला तोड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (OU JAC) के सदस्यों ने रेवती के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध तब और बढ़ गया जब जेएसी नेताओं ने जबरन परिसर में प्रवेश किया, फूलों के गमलों को तोड़ दिया और अभिनेता के आवास पर पथराव किया।
Attack on Allu Arjun House 🫨#StopCheapPoliticsOnALLUARJUN pic.twitter.com/b6jpO4ahBX
— 𝐇 𝐔 𝐍 𝐓 𝐄 𝐑 🗿 (@anandhunter5) December 23, 2024
पुलिस स्टेशन में फोन यूज करते दिखे आरोपी
हालांकि पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया है जिन्होंने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया। पुलिस स्टेशन में सभी आरोपी अपने-अपने फोन में बिजी दिखाई दिए।
#ShameOnYouRahulGandhi@RahulGandhi
Indian Citizen’s family home attacked by Congress activists in HYDAllu Arjun’s house attackers get chairs and Cell phones in HYD PS#StopCheapPoliticsOnALLUARJUN pic.twitter.com/wnSuRFeVpX
— RP (@rbommar) December 22, 2024
उन्हें आराम से कुर्सियों पर बैठाया गया है जहां सभी के हाथों में फोन नजर आए।
यह भी पढ़ें: ‘वो पीठ पर चाकू भोंकती हैं’, विवियन डीसेना ने शिल्पा को दिया ‘झूठी’ औरत का टैग तो भड़कीं एक्ट्रेस