AA22xA06 Cast Final: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अक्सर अपनी फिल्म और प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. फैंस को अल्लू की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इन दिनों अल्लू अर्जुन अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट AA22xA06 को लेकर चर्चा में हैं. लोगों को अल्लू की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब फिल्म की कास्ट पर अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म AA22xA06 की फाइनल कास्ट
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म AA22xA06 की फाइनल कास्ट रिवील कर दी गई है. इस मेगा फिल्म में एक नहीं बल्कि 5 हीरोइन नजर आने वाली हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, इस फिल्म में 3 बॉलीवुड और 2 साउथ की हीरोइनें नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.
विजय सेतुपति का कैमियो
इसके अलावा फिल्म में साउथ से रश्मिका मंदाना और राम्या कृष्ण अपना जलवा दिखाएंगी. इस फिल्म की मेल कास्ट की बात करें तो इसमें विजय सेतुपति का कैमियो भी देखने को मिलेगा. ये तो सभी जानते हैं कि अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म को शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार निर्देशित कर रहे हैं.
2027 में आएगी फिल्म
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के लिए 2027 तक इंतजार करना होगा. ये फिल्म एक साइंस-फी एपिक फिल्म है. फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसे सन पिक्चर के बैनर तले बनाया जा रहा है. जानकारी की मानें तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन चार किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
फिल्म का बजट
अल्लू की इस फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म में कौन-किस किरदार में नजर आएगा और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा?
यह भी पढ़ें- सरेआम किसे बचाते नजर आए जेह अली खान? सैफ के शहजादे का क्यूट वीडियो वायरल










