---विज्ञापन---

‘तू तो लौंडा है यार…’, एक्टर से बिना बताए शूट करवाया इंटीमेट सीन; मना करने पर मिला ये ज्ञान

Ali Fazal on Intimate Scene: आखिर बार स्टार जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) के साथ फिल्म ‘कंधार’ (Kandahar) में नजर आने वाले एक्टर अली फलज (Ali Fazal) इन दिनों विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की फिल्म ‘खुफिया’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है। अली […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 17, 2023 14:44
Share :
Ali Fazal on Intimate Scene
Ali Fazal on Intimate Scene

Ali Fazal on Intimate Scene: आखिर बार स्टार जेरार्ड बटलर (Gerard Butler) के साथ फिल्म ‘कंधार’ (Kandahar) में नजर आने वाले एक्टर अली फलज (Ali Fazal) इन दिनों विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की फिल्म ‘खुफिया’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है। अली को सबसे ज्यादा नाम और फेम ‘मिर्जापूर’ (Mirzapur) सीरीज से मिला। इसी बीच एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मों और किरदारों को लेकर बात की। हाल में एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने ‘इंटीमेट सीन’ करने से मना कर दिया था तो डायरेक्ट्स ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी।

अपने इंटरव्यू के दौरान अली फलज (Ali Fazal) ने बताया कि ‘उनकी एक फिल्म के दौरान उनको एक इंटीमेट सीन शूट करना था, जिसके बारे में उनको कोई भी जानकारी नहीं थी। वो इंटीमेट सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा ही नहीं था’। अली फजल ने आगे बताया कि ‘जब उस सीन के बारे में बताया गया तो एक्ट्रेस उस सीन के लिए तैयार थी’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘नहीं बुलाया मैंने आपको…’, आखिर किस पर चिल्लाई होने वाली दुल्हन Parineeti Chopra? पैपराजी को करना पड़ा Video डिलीट

इंटीमेट सीन के बारे में नही थी Ali Fazal को जानकारी

अली फलज (Ali Fazal) ने आगे बताया कि ‘क्योंकि उसको उस सीन के बारे में थोड़ा बहुत बताया गया था, लेकिन अली को उस सीन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी’। अली ने आगे बताया कि ‘जब वे शूटिंग के सेट पर आए तो सभी को उस सीन के बारे में पता था और सब शूट करने के लिए तैयार थे, लेकिन अली को इस बारे में कुछ पता नहीं था’। अली फजल ने बताया कि ‘जब उन्हें शूट के बारे में पता चला तो उन्होंने मेकर्स से कहा कि वो उस सीन के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं’।

सीन को करने से Ali Fazal ने किया मना, तो मेकर्स ने दिया ज्ञान 

अपनी बात रखते हुए अली फलज (Ali Fazal) ने आगे बताया कि ‘शायद ऐसा पहली बार हुआ था कि एस इंटीमेट सीन को करने से किसी लड़के ने मना कर दिया था। ऐसा क्यों माना जाता है कि हम तो तैयार हैं? ऐसा ही मेरे साभ भी हुआ। जब मैंने मना किया तो वहां मौजूद सभी लोग मुझे देख रहे थे एक ही बात बोल रहे थे अबे तू तो लौंडा है यार, इसको क्या दिक्कत हो रही है। तू तो कर लेगा। हर कोई मुझे देख रहा है’। एक्टर ने बताया कि ‘अब भी फिल्मों में इंटीमेट सीन होते हैं और वो कर लेते हैं, क्योंकि अब वो इसको लेकर सहज हो चुके हैं’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 17, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें