---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Exclusive: एक्टर नहीं, पायलट बनना चाहते थे अक्षय खन्ना; खुद बताया कैसे बदल गया बचपन का ड्रीम?

Akshaye Khanna Exclusive Interview: बॉलीवुड के 'धुरंधर' अक्षय खन्ना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर ने 'धुरंधर' में रहमान डकैत बन ऑडियंस का दिल जीत लिया है. वहीं अब अक्षय खन्ना का एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने क्या कुछ कहा?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 17, 2025 12:21
akshaye khanna exclusive interview
अक्षय खन्ना का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Akshaye Khanna Exclusive Interview: ‘धुरंधर’ में अपनी धुआंधार एक्टिंग से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाले अक्षय खन्ना इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. धुरंधर में एक्टिंग के साथ-साथ अक्षय खन्ना के डांस के ज्यादा चर्चे हैं. फिल्म के FA9LA गाने पर अक्षय खन्ना का धुआंधार डांस सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है. हर कोई इस गाने पर अक्षय खन्ना के स्टेप्स कॉपी कर रील्स बना रहे हैं. ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बनने से पहले अक्षय खन्ना ने ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार निभाकर साबित किया था कि हीरो के बाद अब वो विलेन बनकर भी पर्दे पर राज कर रहे हैं. ‘धुरंधर’ की चर्चाओं के बीच अब अक्षय खन्ना का एक पुराना इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो News24 से बात करते हुए अपने बचपन के ड्रीम पर बात करते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं अक्षय खन्ना ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में क्या कुछ कहा था?

बचपन के सपने पर की बात

अक्षय खन्ना हमेशा से ही बॉलीवुड का जाना-माना नाम रहे हैं. सुपरस्टार पिता विनोद खन्ना के नक्शेकदम पर चलकर अक्षय ने ये साबित किया कि वो एक्टिंग के लिए ही बने हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अक्षय खन्ना का बचपन का ड्रीम एक्टर बनना नहीं बल्कि पायलट बनना था. News24 के साथ खास बातचीत में जब अक्षय खन्ना से उनके बचपन के सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद खास ढंग से इसका जवाब दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ से पहले अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में किया था सेम डांस, 21 साल बाद अब वीडियो हो रहा वायरल

क्यों छोड़ा ड्रीम?

अक्षय ने कहा, ‘बचपन में मैं बोलता था कि मैं बड़ा होकर पायलट बनूंगा. लेकिन ये सब मैं बाहर से ही बोलता था, अंदर से मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था. मेरा इंटरेस्ट हमेशा से एक्टिंग में ही रहा है. दरअसल बचपन में पढ़ाई से बचने के लिए मैंने अपने माता-पिता को पायलट बनने वाली बात कही थी. इसके बाद जब मैंने 12वीं पास की तो मैंने ठान लिया कि मुझे अपने पिता की तरह ही एक्टर बनना है और मैंने अपनी फैमिली को इस बारे में बताया.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वो हॉलीवुड के लायक हैं…’, Akshaye Khanna के लिए स्कूल के दिनों में पागल थीं करीना कपूर, कहा- ‘बहुत क्यूट हैं’

बिना ग्रेजुएशन शुरू की एक्टिंग

धुरंधर एक्टर ने आगे कहा, ‘जब मैंने अपने मम्मी-पापा को कहा था कि मुझे एक्टर बनना है तो उनका पहला रिएक्शन था कि अभी तो तुमने 12वी ही की है. ग्रेजुएशन पूरी कर लो, उसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना. लेकिन मैंने तो मन बना लिया था कि मुझे ग्रेजुएशन नहीं करनी और एक्टर ही बनना है इसलिए मैंने बिना ग्रेजुएशन किए ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था.’ बता दें अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में आई फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से की थी. 

First published on: Dec 17, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.