---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बाल-बाल बचे Akshay Kumar, थिएटर के बाहर मुंह छुपाकर ले रहे थे Housefull 5 का रिव्यू

Akshay Kumar Housefull 5: अक्षय कुमार ने आज बड़ा ही तूफानी काम किया है। एक्टर किलर मास्क लगाकर भीड़ में चले गए और उनसे बातें भी की। एक्टर बस पकड़े ही जाने वाले थे, लेकिन वो उस जगह से भाग निकले।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jun 8, 2025 13:09
Akshay Kumar Housefull 5
अक्षय कुमार किलर मास्क के साथ खुद ही लोगों से फिल्म का रिव्यू लेने पहुंच गए। (Photo Credit- Instagram)

Akshay Kumar Housefull 5: बॉलीवुड की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हॉउसफुल 5’ रिलीज हो गई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी छाई हुई है। मल्टी स्टारर फिल्म होने के कारण ‘हॉउसफुल 5’ में फैंस की काफी दिलचस्पी है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर स्क्रीन पर फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब हो सकते हैं। वैसे भी पिछले काफी समय से अक्षय कुमार सिर्फ फ्लॉप पर फ्लॉप ही दे रहे हैं। ऐसे में अब उनकी फिल्म क्या फैंस को पसंद आ रही है या नहीं? ये जानने के लिए सिर्फ आप ही नहीं बल्कि अक्षय भी बेताब बैठे हैं।

अक्षय कुमार ने किया बड़ा एडवेंचर

लगता है इसी एक्साइटमेंट के चक्कर में अक्षय कुमार अब बड़ा एक्सपेरिमेंट कर बैठे हैं। सोशल मीडिया पर अब अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर कुछ ऐसा काम कर रहे हैं, जो करने की बड़े से बड़े एक्टर में भी हिम्मत नहीं होती। दरअसल, अब अक्षय कुमार खुद अपनी फिल्म का रिव्यू लेने आम लोगों के बीच पहुंच गए हैं। ‘हॉउसफुल 5’ देखकर लौट रहे लोगों से अक्षय कुमार यही सवाल कर रहे हैं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी?

---विज्ञापन---

बांद्रा में किलर मास्क लगाकर लिया ‘हॉउसफुल 5’ का रिव्यू

हालांकि, अक्षय कुमार मास्क लगाकर लोगों के बीच उतरे हैं। एक्टर ने चेहरा छुपाकर लोगों से अपनी फिल्म को लेकर सवाल किए हैं। अक्षय कुमार ने बड़ी ही चालाकी के साथ अपनी फिल्म ‘हॉउसफुल 5’ का मास्क लगाकर अपना चेहरा कवर कर लिया ताकि कोई भी उन्हें पहचान ना सके। ऐसे में लोग अक्षय कुमार से बात करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हुए नजर नहीं आ रहे। अक्षय एक-एक को पकड़कर पूछ रहे हैं कि उन्हें फिल्म में कौन ज्यादा पसंद आया? तो लोग नाना पाटेकर की तारीफ भी करते दिखे।

यह भी पढ़ें: Jannat Zubair को क्या ब्रेकअप के बाद आई Mr Faisu की याद? 50 मिलियन फैंस के बताया दिल का हाल

कोई पकड़े उससे पहले ही भाग निकले अक्षय कुमार

वहीं, आखिर में अक्षय कुमार की पोल खुलने ही वाली थी कि इतने में एक्टर रफू चक्कर हो गए। दरअसल, एक्टर के पीछे बाइक पर बैठे एक कपल ने उन्हें मास्क के साथ भी नोटिस कर लिया था। इससे पहले ही कि पकड़े जाते, वो वहां से भाग निकले। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘बस यूं ही मैंने सोचा कि किलर मास्क पहनकर आज बांद्रा में ‘हॉउसफुल 5′ देखकर निकल रहे लोगों का इंटरव्यू ले लूं। पकड़ा जाने वाला था एन्ड में, लेकिन भाग गया उससे पहले। मस्त एक्सपीरियंस था।’

First published on: Jun 08, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें