आइकॉनिक गाने पर डांस से मचाई धूम
हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट के दौरान फैंस को वो देखने को मिला जिसका इंतजार उन्हें सालों से था। इस दौरान शिल्पा शेट्टी और अक्षय ने अपने फैंस की खास मांग पर ‘चुरा के दिल मेरा’ गाने पर डांस किया। ये गाना साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का है, जिसमें अक्षय और शिल्पा के साथ-साथ सैफ अली खान और मुकेश खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। फिल्म के इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और आज भी ये एक एवरग्रीन हिट गाना माना जाता है।
इवेंट के दौरान अक्षय और शिल्पा दोनों ने इस गाने पर डांस करते हुए उस समय की पुरानी यादों को ताजा कर दिया। हालांकि समय काफी बदल चुका है, लेकिन 31 साल बाद भी दोनों की केमिस्ट्री ने फिर से दिल जीत लिया। फैंस को उनकी ये केमिस्ट्री देख बहुत खुशी हुई और उनकी एक्साइटमेंट अब साफ-साफ नजर आ रही है।
अक्षय और शिल्पा का स्टाइलिश लुक
इवेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट नेट साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को खुले बाल और व्हाइट हील्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं, अक्षय कुमार भी व्हाइट कोट और पैंट में हैंडसम लग रहे थे। इस जोड़ी ने अपने पुराने लुक को फिर से पर्दे पर लाकर फैंस को एक बेहतरीन नजराना पेश किया। इवेंट की होस्टिंग का जिम्मा अभिनेत्री दीया मिर्जा ने संभाला। उनकी प्रजेंस और उत्साही अंदाज ने इस शाम को और भी खास बना दिया।
फिटनेस की मिसाल बनें अक्षय और शिल्पा
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी दोनों ही अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस हैं। शिल्पा शेट्टी, जो आज 49 साल की हैं, वो अपने फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिटनेस वीडियोस पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें वो अपने फैंस को फिट रहने के टिप्स देती हैं। वहीं अक्षय कुमार, जिन्हें ‘खिलाड़ी’ के नाम से जाना जाता है, बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में शुमार हैं। उनकी फिटनेस को लेकर हर जगह तारीफ की जाती है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 से अब कितनी पीछे Vicky की Chhaava? Bahubali 2 के कलेक्शन पर भी नजरें