---विज्ञापन---

Serial Killers पर आधारित ये खौफनाक फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर देख डर से सन्न रह जाएगा दिमाग

Serial Killers Movies & Web Series on OTT: ओटीटी पर ऐसी कई 'सीरियल किलर' की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज हैं, जिनको देखने के बाद दिगाम सन्न रह जाएगा। चलिए बताते हैं उन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 2, 2023 13:35
Share :
Serial Killers Movies & Web Series on OTT
Serial Killers Movies & Web Series on OTT (Photo Credit - OTT Instagram)

Serial Killers Movies & Web Series on OTT: आज के समय में लोगों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए ओटीटी पर आए दिन कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। हाल में ओटीटी पर कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज भी होनो वाली हैं और कुछ ऐसी फिल्में और सीरीज भी होंगी जो रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन कुछ दर्शक उनको देखने से चुक गए हैं। लोगों का इंटरेस्ट तेजी से हॉरर, क्राइम और थ्रिलर की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसी कई फिल्में और सीरीज मिल जाएंगी, जिसका आप घर बेठै लुफ्त उठा सकते हैं।

आज हम आपको ऐसी कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खौफनाक ‘सीरियल किलर्स’ की कहानियों पर आधारित हैं, जिनको देखने के बाद आपका दिल डर से कांपने लगेगा और दिमाग सन्न रह जाएगा। चलिए बताते हैं कि वो कौसी फिल्में और वेब सीरीज (Serial Killers Movies & Web Series on OTT) हैं और उनको आप किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से घर बेठै देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SRK Birthday: पहली ही फिल्म से हिट हो गई थी बाप-बेटे की जोड़ी, 20 करोड़ के बजट में की थी 1300 करोड़ से ज्यादा की कमाई

‘पोशम पा’ (Posham Pa)

ये वेब सीरीज ‘पोशम पा’ उन दो बहनों और मां की कहानी है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में करीबन 40 बच्चों को किडनैप किया और उनमें से 12 का मर्डर कर देती हैं। खास बात ये है कि ये सच्ची कहानी पर आधारित कहानी है। ये मां बेटियां इस समय मुंबई की जेल में बंद है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं।

‘कठपुतली’ (Cuttputlli)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘कठपुतली’ भी एक ऐसे साइको सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है, जो बच्चियों को शिकार बनाकर मौत के घाट के उतार देता है। ये एक साउथ फिल्म का हिंदी सीक्वल फिल्म है, जिसको ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney + Hotstar पर देख सकते हैं।

‘इंडियन प्रीडेटर द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर’ (Indian Predator The Diary of a Serial Killer)

‘इंडियन प्रीडेटर द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर’ एक ये स्टोरी एक रियल लाइफ स्टोरी है, इस वेब सीरीज में सच्ची कहानी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें उस सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है, जिसने 14 लोगों का मर्डर कर दिया था। इतना ही नहीं दावा किया जाता है कि वो उन लोगों के अंगों को खाया करता था। इस डॉक्यूमेंट्री को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं।

‘अभय’ (Abhay)

फेमस साइकोलॉजिकल वेब सीरीज ‘अभय’ की बात करें तो, इसकी कहानी अंधविश्वास और सीरियल किलिंग पर आधारित है, जिसमें आत्मा, मोक्ष के नाम पर लोगों की बेरहमी से मार डालने के बारे में दिखाया गया है। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं, जिसका मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर ले सकते हैं।

‘दहाड़’ (Dahaad)

विजय वर्मा (Vijay Verma) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की वेब सीरीज ‘दहाड़’ में दोनों के किरदारों को खूब पसंद किया गया था। ये एक ऐसे साइको किलर की कहानी है जो पेशे से एक टीचर होता है, लेकिन औरतों को अपनी हवस का शिकार बनाकर उनका बेरहमी से मार डालता है, जिसको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

First published on: Nov 02, 2023 01:35 PM
संबंधित खबरें