Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के पॉवर कपल में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. कथित तौर पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को लेकर यूट्यूब और गूगल के खिलाफ सख्त होते हुए कानूनी कार्रवाई की है. कपल ने यूट्यूब और गूगल के खिलाफ 4 करोड़ रुपये का मुकदमा दिल्ली हाई कोर्ट में दायर किया है.
क्या है मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर कई तरह के डीपफेक वीडियो सामने आते रहते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर डीपफेक और एआई कंटेंट में उनकी तस्वीरों और वीडियो का मिसयूज किया गया है, जिससे कपल की छवि खराब हो रही है. इसी मामले में सख्त होते हुए कपल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सख्त रवैया अपनाया है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Kantara: Chapter 1 Review: ‘कांतारा’ की वो दुनिया, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाए, पढ़ें रिव्यू