बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। एक वक्त था जब दोनों के तलाक की अफवाह ने फैंस को परेशान कर दिया था। अब दोनों को एक साथ देख फैंस भी काफी खुश हैं। दरअसल, ये कपल एक वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए पुणे पहुंचा है। इस दौरान आराध्या बच्चन भी अपने पेरेंट्स के साथ मौजूद हैं। फंक्शन से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों 20 साल बाद ‘कजरा रे’ गाने को रीक्रिएट करते नजर आए हैं।
‘कजरा रे’ गाने पर किया डांस
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपनी कजिन बहन की शादी में शामिल होने पुणे पहुंची हैं। इस फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरा रे’ पर झूम कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: आशिकी 3′ के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, हाथ में गिटार, दिखा वायलेंट अवतार
20 साल बाद गाने को किया रीक्रिएट
बता दें कि फिल्म ‘बंटी और बबली’ साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन थे। वहीं ऐश्वर्या राय ने फिल्म में ‘कजरा रे’ गाने पर आइटम नंबर किया था। इस गाने में ऐश्वर्या के साथ अभिषेक और अमिताभ बच्चन भी ठुमके लगाते हुए नजर आए थे। ये गाना बेहद पॉपुलर हुआ था। अब ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 साल के बाद फिर से इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है। मजेदार बात ये है कि उनके साथ आराध्या भी ठुमके लगाती दिखीं।
देसी लुक में नजर आईं आराध्या
बता दें कि वेडिंग फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनकी 13 साल की बेटी आराध्या का देसी लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। मां-बेटी की क्यूट जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में रेमो डीसूजा की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आए थे। वहीं ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में नजर आई थीं।