---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ahmedabad Plane Crash की तरह सच्ची घटना पर बेस्ड है ये स्पैनिश फिल्म, झकझोर देगा हर सीन

Plane Crash Movie: अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट गुरुवार को क्रैश हो गई। हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें प्लेन क्रैश की सच्ची घटना को दिखाया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 13, 2025 12:55
Plane Crash Movie
प्लेन क्रैश की सच्ची घटना पर बेस्ड है ये फिल्म। Photo Credit- X

Plane Crash Movie: अहमदाबाद में गुरुवार को लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में 241 पैसेंजर्स ने अपनी जान गंवा दी जिसमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। इस हादसे ने पूरे देश को व्यथित कर दिया है। जिन परिवारों ने अपने घर के सदस्यों को इस हादसे में खो दिया है, उनके आंसू ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया है। आज हम आपको ऐसे ही एक हादसे पर बनी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें हर सीन झकझोर कर देने वाला है।

क्या है फिल्म का नाम?

यहां जिस फिल्म की बात की जा रही है, उसका नाम ‘सोसायटी ऑफ द स्नो’ है। ये सच्ची घटना पर आधारित एक स्पैनिश फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। इस फिल्म को IMDb पर 7.8 की रेटिंग दी गई है। वहीं फिल्म को रिलीज 15 दिसंबर, 2023 को किया गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 65 करोड़ बजट वाली फिल्म में सस्पेंस ओवरडोज, 2 घंटे 34 मिनट तक स्क्रीन से नहीं हटेंगी नजरें

सच्ची घटना पर बेस्ड है फिल्म

फिल्म ‘सोसायटी ऑफ द स्नो’ पाब्लो विएर्सी की इसी नाम की किताब पर बेस्ड है। फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। 1972 में उरुग्वे वायु सेना की एक फ्लाइट क्रैश हो गई थी। ये क्रैशिंग एंडीज माउंटेन पर हुई थी। बफीर्ली पहाड़ियों पर हुई इस दुर्घटना में सभी पैसेंजर्स को करीब 72 दिनों तक सर्वाइव करना पड़ा था। इस दौरान जब पैसेंजर्स के पास कुछ भी खाने के लिए नहीं बचा था तो उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों को ही खाना शुरू कर दिया था। फिल्म का एक-एक सीन काफी झकझोर कर रख देने वाला था।

---विज्ञापन---

ऑस्कर में हो चुकी नॉमिनेट

फिल्म ‘सोसायटी ऑफ द स्नो’ को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को ऑस्कर में दो नॉमिनेशन मिले थे। पहला नॉमिनेशन बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए था, जबकि दूसरा नॉमिनेशन बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए था। हालांकि ये फिल्म ऑस्कर जीतने से चूक गई थी।

First published on: Jun 13, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें