---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘एजेंट विनोद’ बनाते हुए सैफ के संग हुई बहस, श्रीराम राघवन ने बताया ‘नवाब’ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

फिल्म 'एजेंट विनोद' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर ने अहम रोल अदा किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। वहीं, अब फिल्म के डायरेक्टर ने इस पर बात की है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 23, 2025 21:35
Agent Vinod
Agent Vinod

सुभाष के झा,

सैफ अली खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ को रिलीज हुए 13 साल हो गए हैं। इस फिल्म को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था। फिल्म के इतने साल होने पर फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इसके बारे में बात की और बताया कि सैफ के संग काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था? आइए जानते हैं कि इसको लेकर श्रीराम राघवन ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

सैफ के संग हुई बहस

फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में सैफ अली खान ने बेहद अहम रोल अदा किया है। सैफ के संग काम करने को लेकर बात करते हुए श्रीराम राघवन का कहना है कि जब वो फिल्म बना रहे थे, तो उस दौरान कई बार सैफ के संग तर्क-वितर्क हुए और बहस हुई, लेकिन ये सब बस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए था। सैफ के सपोर्ट और एक्टिंग से फिल्म को बनाने में बेहद मदद मिली।

---विज्ञापन---

फिल्म की कास्टिंग पर बोले राघवन 

इतना ही नहीं बल्कि श्रीराम राघवन का ये भी कहना है कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसी कहानी है, जिसे लोग बार-बार देख सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं। इस फिल्म के डायलॉग्स, सीन फैंस को आकर्षक करते हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म की कास्टिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म की कास्टिंग भी बेहद खास रही है।

फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे सैफ अली खान

इस फिल्म में बी.पी. सिंह, प्रेम चोपड़ा, राम कपूर जैसे स्टार्स थे, जिन्होंने अपने किरदारों से इसमें जान डाल दी थी। श्रीराम का मानना है कि फिल्म की सही कास्टिंग से आधा काम हो जाता है और इस फिल्म में उन्हें सभी कलाकारों से बेहतरीन प्रदर्शन मिला था। सैफ अली खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे, तो ये भी एक पांइट था, जिसकी वजह से सैफ ने इस फिल्म को अच्छा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। राघवन ने ये भी बताया कि भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल ना हुई हो, लेकिन इसकी फ्रैंचाइजी के रूप में इसे आगे बढ़ना भी एक उद्देश्य था।

यह भी पढ़ें- बिना परमिशन बनी नमस्ते लंदन की कॉपी, फिल्म के 18 साल पूरे होने पर विपुल शाह ने किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 23, 2025 09:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें