---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Coolie या War 2, एडवांस बुकिंग में कौन आगे? ऋतिक रोशन और रजनीकांत की मूवी में कांटे की टक्कर

Coolie Vs War 2 Advance Booking Report: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कूली' ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है। दोनों मूवीज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चलिए आपको भी बताते हैं किस मूवी ने रिलीज से पहले ही कितने नोट छापे हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 12, 2025 14:19
Photo Credit- Instagram

Coolie Vs War 2 Advance Booking Report: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कूली’ मूवी का सोशल मीडिया पर काफी तगड़ा बज बना हुआ है। इस मूवी के साथ ही बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ भी रिलीज होने जा रही है। सिनेमाघरों में दोनों बड़ी मूवीज का आपस में क्लैश देखने को मिलेगा। वहीं जहां ऑडियंस भी दो टीम में बंट गई है। कोई ‘वॉर 2’ का इंतजार कर रहा है तो कोई ‘कूली’ मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसके साथ ही दोनों मूवीज की एडवांस बुकिंग के लेटेस्ट आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों में दोनों मूवीज एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है। चलिए जानते हैं एडवांस बुकिंग में कौन सी मूवी आगे है?

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में 4 लीड स्टार, उम्र 50 के पार, ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट भी जान लें

---विज्ञापन---

रिलीज से पहले ‘कूली’ ने कितने छापे नोट?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है। मूवी के अभी तक 9 लाख 38 हजार से ज्यादा के टिकट्स बिक चुके हैं। वहीं मूवी के शोज 7,425 बुक हो गए हैं। मूवी ने रिलीज से पहले ही 20.36 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 26.91 करोड़ पहुंच गया है। महाराष्ट्र और दिल्ली में मूवी ने एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई की है। मुंबई में 50.76 लाख और दिल्ली में 20.58 लाख की कमाई की है।

‘वॉर 2’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

ऋतिक रोशन की मूवी एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की मूवी से पीछे चल रही है। इस मूवी ने अभी तक 1 लाख 31 हजार से ज्यादा ही टिकट्स सेल आउट हो चुकी हैं। मूवी के शोज 8,663 बुक हुए हैं। ब्लॉक सीट्स के साथ इस मूवी ने 8.7 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं महाराष्ट्र में 87.94, दिल्ली में 68.15 और उत्तर प्रदेश में 29.04 लाख की कमाई की है।

दोनों मूवीज की कास्ट

वहीं मूवीज की कास्ट की बात करें तो ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ-साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। इसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने विलेन का किरदार निभाया है। वहीं ‘कूली’ में रजनीकांत के साथ-साथ नार्गाजुन अक्किनेनी, आमिर खान, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: War 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो

First published on: Aug 12, 2025 02:19 PM

संबंधित खबरें