Why Nagma left Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री में 90s के दौर को गोल्डन पीरियड कहा जाता है. ऐसे समय में शाहरुख-सलमान खान सुपर हीरो की गिनती में आते थे. इतने बड़े कलाकारों के साथ कई एक्ट्रेस काम करना चाहती थी. कुछ हीरोइनों ने काम किया भी, लेकिन फिर अचानक कहीं गायब हो गई. इन्हीं हीरोइनों में से एक नगमा भी हैं, जिन्होंने इस दोनों सुपरस्टारों के साथ हिट फिल्में तो की, लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. आइए जानते हैं कि नगमा इस समय कहां हैं और क्या कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर आईं 5 फिल्में, सबने मारी सेंचुरी, शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस के किंग
आज कहां हैं नगमा?
आज के समय नगमा फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं. वे मुंबई में रहती हैं और कभी कभी सोशल मीडिया पर दिख जाती हैं. उनकी बहन ज्योतिका भी एक्ट्रेस थीं. नगमा की यादें 90 के दशक के फैंस के दिल में आज भी जिंदा हैं. वे एक ऐसी हीरोइन थीं जिन्होंने कम उम्र में बड़ा नाम कमाया, लेकिन फिर अपनी मर्जी से चमक छोड़ दी.
क्या थी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह?
90s के जमाने में नगमा जानी मानी हीरोइनों में से एक थीं. फिर अचानक वे बॉलीवुड से दूर हो गई. इसके बाद उन्होंने साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री में उनको काफी पहचान मिली. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से विदा ले लिया. विदा लेने वजह बताई जाती है कि नगमा अच्छी स्क्रिप और अलग अलग भाषाओं में काम करना चाहती थी.
यह भी पढ़ें: Border 2 में सनी देओल के साथ क्यों नहीं हैं तब्बू? फिल्म प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा
राजनीति और आध्यात्म की तरफ किया रुख
नगमा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद आध्यात्म और राजनीति की तरफ अपना रुख किया. वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं भी. इसके बाद उन्होंने खुद को सोशल वर्क में डाला. लेकिन अभी फिलहाल वे अपना जीवन शांति से जी रहीं हैं.
शाहरुख और सलमान के साथ हिट फिल्में
नगमा ने 90 के दशक में कई बड़े सितारों के साथ काम किया. सलमान खान के साथ 'बागी' के अलावा वे कई फिल्मों में नजर आईं. वहीं शाहरुख खान के साथ उन्होंने 'किंग अंकल' (1993) और 'यालगार' जैसी फिल्में कीं, जो दर्शकों को खूब पसंद आईं. इन फिल्मों में उनका केमिस्ट्री शानदार था. इसके अलावा 'सनम बेवफा', 'पुलिस और मुजरिम' और 'बेवफा से वफा' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अच्छा काम किया. साउथ सिनेमा में भी वे नंबर 1 हीरोइन बनीं और तमिल, तेलुगु फिल्मों में राज किया.
यह भी पढ़ें: 1 मिनट से ज्यादा का होगा ‘धुरंधर 2’ का टीजर, CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ होगा सीक्वल का नाम!
बॉलीवुड में की थी धमाकेदार एन्ट्री
महज 16 साल की उम्र में नगमा ने 1990 में फिल्म 'बागी: अ रिबेल फॉर लव' से बॉलीवुड में एंट्री की. यह फिल्म सलमान खान के साथ थी और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी. नगमा की मासूमियत और एनर्जी ने दर्शकों को बहुत पसंद आई. फिल्म सुपरहिट हुई और नगमा रातोंरात स्टार बन गईं.
यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking: ‘बॉर्डर 2’ तोड़ेगी बड़े रिकॉर्ड्स? रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव
Why Nagma left Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री में 90s के दौर को गोल्डन पीरियड कहा जाता है. ऐसे समय में शाहरुख-सलमान खान सुपर हीरो की गिनती में आते थे. इतने बड़े कलाकारों के साथ कई एक्ट्रेस काम करना चाहती थी. कुछ हीरोइनों ने काम किया भी, लेकिन फिर अचानक कहीं गायब हो गई. इन्हीं हीरोइनों में से एक नगमा भी हैं, जिन्होंने इस दोनों सुपरस्टारों के साथ हिट फिल्में तो की, लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. आइए जानते हैं कि नगमा इस समय कहां हैं और क्या कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर आईं 5 फिल्में, सबने मारी सेंचुरी, शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस के किंग
आज कहां हैं नगमा?
आज के समय नगमा फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं. वे मुंबई में रहती हैं और कभी कभी सोशल मीडिया पर दिख जाती हैं. उनकी बहन ज्योतिका भी एक्ट्रेस थीं. नगमा की यादें 90 के दशक के फैंस के दिल में आज भी जिंदा हैं. वे एक ऐसी हीरोइन थीं जिन्होंने कम उम्र में बड़ा नाम कमाया, लेकिन फिर अपनी मर्जी से चमक छोड़ दी.
क्या थी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह?
90s के जमाने में नगमा जानी मानी हीरोइनों में से एक थीं. फिर अचानक वे बॉलीवुड से दूर हो गई. इसके बाद उन्होंने साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री में उनको काफी पहचान मिली. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से विदा ले लिया. विदा लेने वजह बताई जाती है कि नगमा अच्छी स्क्रिप और अलग अलग भाषाओं में काम करना चाहती थी.
यह भी पढ़ें: Border 2 में सनी देओल के साथ क्यों नहीं हैं तब्बू? फिल्म प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा
राजनीति और आध्यात्म की तरफ किया रुख
नगमा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद आध्यात्म और राजनीति की तरफ अपना रुख किया. वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं भी. इसके बाद उन्होंने खुद को सोशल वर्क में डाला. लेकिन अभी फिलहाल वे अपना जीवन शांति से जी रहीं हैं.
शाहरुख और सलमान के साथ हिट फिल्में
नगमा ने 90 के दशक में कई बड़े सितारों के साथ काम किया. सलमान खान के साथ ‘बागी’ के अलावा वे कई फिल्मों में नजर आईं. वहीं शाहरुख खान के साथ उन्होंने ‘किंग अंकल’ (1993) और ‘यालगार’ जैसी फिल्में कीं, जो दर्शकों को खूब पसंद आईं. इन फिल्मों में उनका केमिस्ट्री शानदार था. इसके अलावा ‘सनम बेवफा’, ‘पुलिस और मुजरिम’ और ‘बेवफा से वफा’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अच्छा काम किया. साउथ सिनेमा में भी वे नंबर 1 हीरोइन बनीं और तमिल, तेलुगु फिल्मों में राज किया.
यह भी पढ़ें: 1 मिनट से ज्यादा का होगा ‘धुरंधर 2’ का टीजर, CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ होगा सीक्वल का नाम!
बॉलीवुड में की थी धमाकेदार एन्ट्री
महज 16 साल की उम्र में नगमा ने 1990 में फिल्म ‘बागी: अ रिबेल फॉर लव’ से बॉलीवुड में एंट्री की. यह फिल्म सलमान खान के साथ थी और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी. नगमा की मासूमियत और एनर्जी ने दर्शकों को बहुत पसंद आई. फिल्म सुपरहिट हुई और नगमा रातोंरात स्टार बन गईं.
यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking: ‘बॉर्डर 2’ तोड़ेगी बड़े रिकॉर्ड्स? रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव