---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jaya Prada को 6 महीने की जेल की सजा, 5000 रुपये जुर्माना; जानें क्या है मामला?

Jaya Prada: मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को एक मामले में चेन्नई कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में एक्ट्रेस के साथ उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू को भी दोषी पाया […]

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: Aug 11, 2023 21:06
Jaya Prada
Jaya Prada

Jaya Prada: मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को एक मामले में चेन्नई कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में एक्ट्रेस के साथ उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू को भी दोषी पाया गया है।

जया प्रदा को 6 महीने की जेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर्स के पास चेन्नई में एक मूवी थिएटर था। लेकिन घाटे के कारण कुछ साल पहले उसे बंद कर दिया था। इसके बाद सिनेमाघरों में काम करने वाले स्टाफ मेंबर्स ने अपने वेतन से काटी गई ईएसआई राशि नहीं चुकाने के लिए जया प्रदा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब इसी मामले में चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जया प्रदा, राम कुमार और राजा बाबू के खिलाफ कारावास व जुर्माने का फैसला सुनाया।

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जया प्रदा ने मामले को स्वीकार कर लिया है और थिएटर कर्मचारियों को सभी बकाया राशि का भुगतान करने का वादा किया है। उन्होंने अदालत से मामले को खारिज करने का भी अनुरोध किया। हालांकि, अदालत ने उसकी अपील ठुकरा दी और उसे 5,000 रुपये के जुर्माने के साथ 6 महीने जेल की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ेंः रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘GADAR 2’, हो सकता है तगड़ा नुकसान

---विज्ञापन---

कई फिल्में कर चुकी हैं जया प्रदा

जया प्रदा साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी ऐट्रेसेस में शामिल हैं। एक समय में उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते थे। वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल जया प्रदा फिल्मी दुनिया से दूर राजनीति में एक्टिव हैं और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 11, 2023 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें