---विज्ञापन---

300 फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर एक्ट्रेस का निधन, हिंदू से मुस्लिम बनी थीं Ajna Rehman

Actress Anjana Rahman Death: फेमस एक्ट्रेस अंजना रहमान की मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी मौत ब्लड कैंसर की वजह से हुई। आइए जानते हैं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 5, 2025 11:13
Share :
Actress Anjana Rahman Death
Actress Anjana Rahman Death

Actress Anjana Rahman Death: मनोरंजन जगत से नए साल की शुरुआत में ही बुरी खबर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। फेमस एक्ट्रेस अंजना रहमान (Anjana Rahman) का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजना रहमान की मौत शुक्रवार को आधी रात यानी करीब 1:10 बजे हुई। वो कुछ समय से बीमार चल रही थीं और  ढाका, बांग्लादेश के बंगबंधु शेख मुजीब यूनिवर्सिटी (BSMMU) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रही हैं।

कैसे हुआ अंजना रहमान का निधन

अंजना रहमान कई दिनों से से बीमार थीं। कथित तौर पर एक्ट्रेस को पहले हल्का बुखार था फिर उन्हें ब्लड में इंफेक्शन हो गया था, ऐसे उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो 1 जनवरी को उन्हें MSMMU में शिफ्ट किया गया। वहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया लेकिन हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गईं और एक्ट्रेस का निधन हो गया। आर्टिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष मीशा सवदागोर ने प्रोथोम आलो से अंजना की मौत की पुष्टि की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan के नए पोस्ट से फैंस कंफ्यूज, बोलीं- कोई परफेक्ट नहीं…

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अंजना रहमान ने अपने एक्टिंग करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है। अंजना की फिल्मों की गिनती की जाए तो वो 300 से भी अधिक है। अंजना ने ‘परिणीता’ में लोलिता का रोल निभाया था जो एक यादगार रोल है और इसके लिए उन्हें बांग्लादेश के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अंजना ने बांग्लादेश की फिल्मों के साथ-साथ श्रीलंकन, पाकिस्तानी, नेपाली और तुर्की की फिल्मों में काम किया है। वहीं उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है।

अंजना हिंदू से क्यों बनी थीं मुस्लिम

बता दें कि अंजना रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। लेकिन उनका दिल एक मुस्लिम प्रोड्यूसर-डायरेक्टर पर आ गया जिनका नाम था अजीजुर रहमान बुली। शादी से पहले अंजना रहमान का पूरा नाम था अंजना साहा, वहीं मुस्लिम से शादी करने के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया।

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree कौन? जानें दोनों की उम्र और कमाई में कितना फासला

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 05, 2025 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें